ओलो के साथ बारिश होने से फसल हुई नस्ट ,किसान हुआ परेशान

ओलो के साथ बारिश होने से फसल हुई नस्ट ,किसान हुआ परेशान

ओलो के साथ बारिश होने से फसल हुई नस्ट ,किसान हुआ परेशान खागा फतेहपुर,अपने को अन्नदाता कहलाने वाले किसान हो रहे हैं परेशान इस समय एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने मचाया हुआ है हाहाकार वहीं दूसरी तरफ ऊपरवाले के कारण किसानों की फसल नष्ट किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर बारिस के

ओलो के साथ बारिश होने से फसल हुई नस्ट ,किसान हुआ परेशान


खागा फतेहपुर,अपने को अन्नदाता कहलाने वाले किसान हो रहे हैं परेशान इस समय एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने मचाया हुआ है हाहाकार वहीं दूसरी तरफ ऊपरवाले के कारण किसानों की फसल नष्ट किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर बारिस के साथ ओले गिरने से किसानों की फसल पूरी तरह नस्ट हो गई ।कई पेड़ जड़ से उखड़ गए तो कुछ की डालें फटकर गिर गई।टमाटर ,बैगन ,प्याज ,मूँग की पूरी फसल नष्ट हो गई ।सबसे ज्यादा उन किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो किराये पर खेती लेकर खेती करते है उनके पास का धन भी समाप्त हो गया और फसल भी नस्ट हो गई अब तो किसान के पास खाने के लिए भी लाले पड़ गए ।दैवीय आपदा की मार सबसे ज्यादा किसानों सहना पड़ रहा है ।एक तरफ कोरोना महामारी में किसान   मजदूरी भी नही कर सकता दूसरी तरफ ओले और बारिश में किसानी नही कर सकता अब तो समझ मे नही आता कि किसान गरीब और मजदूर अपने परिवार को कैसे पालेंगे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel