
गरीबों का हक खा रहा कोटेदार
गरीबों का हक खा रहा कोटेदार अमौली/फतेहपुर, कोटेदार अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज जनता परेशान होकर अधिकारियों से लगा रहे गुहार मामला जिले के विकाखण्ड अमौली के ग्राम पंचायत रामपुर कुर्मी गांव का है जहां कोटेदार पति शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ रहा है शासन का एक भी भय नहीं पिछले दिनों
गरीबों का हक खा रहा कोटेदार
अमौली/फतेहपुर, कोटेदार अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज जनता परेशान होकर अधिकारियों से लगा रहे गुहार मामला जिले के विकाखण्ड अमौली के ग्राम पंचायत रामपुर कुर्मी गांव का है जहां कोटेदार पति शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ रहा है शासन का एक भी भय नहीं पिछले दिनों कृष्ण कुमार पटेल ने कोटेदार द्वारा राशन ना देने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर और जिले के आलाअधिकारियों से लगातार शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई ना होने से उसके हौसले बुलंद हैं उसी गांव के एक और ग्रामीण साबिर अली ने भी आरोप लगाया है उसके घर पर 7 यूनिट हैं लेकिन उसे 4 यूनिट का राशन मिल रहा है यूनिट बढाने को बार-बार कहा लेकिन वापस करता रहा फिर आधार कार्ड भी जमा किया फिर भी कुछ नही किया और उसने गाली गलौज किया फिर फर्जी मुकदमे में फंसाने की घमकी देता रहा है अंतोदय कार्ड धारक साबिर अली ने आरोप लगाते हुए बताया बहुत सारे राशन कार्ड ऐसे हैं जो कि उनके पास सब कुछ है अन्तोदय कार्ड बनवा रखे हैं उनको पूरा गल्ला दिया जाता है। करीब 6 महीने से मिट्टी का तेल भी वितरित नहीं किया कोटेदार पति के पास 2 ट्रैक्टर हैं सारा मिट्टी का तेल दोनों ट्रैक्टरों में डालकर किराए का काम करता है और इस समय तो गेहूं की कतराई भी मिट्टी का तेल डालकर कर रहा है और कहा हम गरीबों को धमकी देता है और कहता है कि चाहे जहां शिकायत करो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मैं जैसे चाहूंगा वैसे करूंगा,तेल बाटूं या न बाटू मेरी मर्जी से चलेगा। अंतोदय कार्ड धारक साबिर अली ने कहा कि हम गरीब आदमी है हमें न्याय चाहिए इसकी जांच कर कठोर कार्यवाही कराई जाए जिससे हम गरीबों को न्याय मिल सके और हर महीने हमें गल्ला उपलब्ध हो सके गांव की गरीब जनता किसी से शिकायत करने से डरती है वहीं शिकायत कर्ता ने बताया कि हमें धमकाता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List