दो शिफ्ट में लगाई गई कर्मचरियो की ड्यूटी

दो शिफ्ट में लगाई गई कर्मचरियो की ड्यूटी

दो शिफ्ट में लगाई गई कर्मचरियो की ड्यूटी फतेहपुर, कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण एवं आगामी पर्व रमजान के दृष्टिगत लॉकडाउन के अनुपालन कराये जाने हेतु पूर्व आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए मजिस्ट्रियल डियूटी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ रोस्टर के अनुसार कोतवाली/थाना/चौकी में प्रातः 07 बजे से अप्रहनः 02 बजे, एवं

दो शिफ्ट में लगाई गई कर्मचरियो की ड्यूटी


फतेहपुर, कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण एवं आगामी पर्व रमजान के दृष्टिगत लॉकडाउन के अनुपालन कराये जाने हेतु पूर्व आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए मजिस्ट्रियल डियूटी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ रोस्टर के अनुसार कोतवाली/थाना/चौकी में  प्रातः 07 बजे से अप्रहनः 02 बजे, एवं अप्रहनः 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो शिफ्ट में डियूटी लगायी गयी है ।      जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी डियूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन कराये । पब्लिक एड्रस सिस्टम से मन्दिर/मस्जिद के मध्य व्यापक प्रचार कराये की लॉकडाउन का उलंघन न किया जाए, अपने घर मे रहे यदि किसी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । यह भी बताए कि नियमित घर की साफ सफाई, हैंडवाश, चेहरे को साफ रुमाल या मास्क से ढक कर रखे, दो व्यक्तियों के मध्य एक मीटर से ज्यादा की दूरी बनाए रखे । स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज , विकास विभाग के अधिकारी लगातार पर्यवेक्षण करें, के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण-तेज बुखार, सूखी खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो उसे नज़दीकी चिकित्सालय में भर्ती कराये । उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर अपना विवरण दर्ज करे ताकि आप कोरोना संक्रमण से अपनी बचाव हेतु निगरानी कर सके । 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel