कोविड 19 के योद्धाओं पर किया फूल वर्षा

कोविड 19 के योद्धाओं पर किया फूल वर्षा

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला धानेपुर गोण्डा-देश की जनता को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए बगैर अपनी चिंता किये हर समय सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिस के जवान व इस संक्रमण काल में भी प्रत्येक घटना की कवरेज करने वाले पत्रकार साथी एवमं सबसे कठिन व अत्याधिक संक्रमण संभावित कार्य करने वाले

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

धानेपुर गोण्डा-
देश की जनता को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए बगैर अपनी चिंता किये हर समय सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिस के जवान व इस संक्रमण काल में भी प्रत्येक घटना की कवरेज करने वाले पत्रकार साथी एवमं सबसे कठिन व अत्याधिक संक्रमण संभावित कार्य करने वाले स्वास्थ विभाग की टीम तथा सफाई कर्मचारियों व उन सभी वालंटियर्स पर जो कोरोना फाइटर बन कर क्षेत्र की जनता को कोविड 19 से बचाने में लॉक डाउन जैसी आपात स्थिति का डट कर मुकाबला कर रहे है।

इन सभी योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिये हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा फूल बरसा कर उन्हें सम्मानित किया गया।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धानेपुर बाज़ार के युवा साथी भी इन योद्धाओं पर फूल बरसाने से खुद को रोक नही पाये।वाहिनी के मिडिया प्रभारी कमलापति गुप्ता की इस अगुवाई में राकेश कौशल,मंगल मोदनवाल,कुलदीप जायसवाल,मानु त्रिपाठी,शिवम् गुप्ता,रवि प्रजापति,रक्षाराम कश्यप,आशीष सोनी,विनीत लोहिया,धर्मेन्द्र सोनी सहित कई युवाओं ने बड़ी सजगता से क्रमवार कोरोना योद्धाओं पर पर फूलों की बरसा की।

इस विशेष सम्मान आयोजन के लिए थाना अध्यक्ष सन्तोष तिवारी द्वारा सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया साथ ही हिदायत भी दी गयी है की अनावश्यक कोई अपने घर से न निकलें।सभी लोग लॉक डाउन का पूर्णतयःपालन करें।यदि किसी के द्वारा मनमानी की जाती है तो मजबूर पुलिस को सख्त रवैय्या अपनाना पड़ेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel