
ओलावृष्टि से हुआ किसानों का नुकसान
ओलावृष्टि से हुआ किसानों का नुकसान कोरोना के बाद अब बारिश ने डाला जीवन पर संकटकिशनपुर /फतेहपुर बीती रात किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर, पहाड़पुर,खेमखरनपुर, मझगवां, एकडला,रारी,असहाट आदि गाँवो में हुई बारिश ने किसानों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। किसानों ने बताया कि हमारी फसल पूरी तरह से कट कर रखी हुई
ओलावृष्टि से हुआ किसानों का नुकसान
कोरोना के बाद अब बारिश ने डाला जीवन पर संकट
किशनपुर /फतेहपुर बीती रात किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर, पहाड़पुर,खेमखरनपुर, मझगवां, एकडला,रारी,असहाट आदि गाँवो में हुई बारिश ने किसानों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। किसानों ने बताया कि हमारी फसल पूरी तरह से कट कर रखी हुई थी।लेकिन पता नहीं भगवान की क्या मर्जी है कि कोरोना के कारण सब कुछ लाक डाउन जिसके कारण हमें काम करने में बहुत ही असुविधा होती है और ऊपर से हुई है बारिश ने तो हमें बिल्कुल अंदर तक तोड़ कर रख दिया है, अब यह समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें और क्या ना करें गेहूं की जो लाको हमने काट कर रखा था वह पूरी तरह से गीली हो चुकी है अब इसको सूखने में कम से कम दो-तीन दिन का समय लगेगा इसका सबसे खराब नतीजा यह होगा कि कुछ फसल तो सड़ जाएगी और यही बात चना के किसान राम सिंह प्रताप सिंह करण सिंह विनय तिवारी ने भी बताएं उन्होंने कहा कि हमारा जो चना था वह पूरी तरह से गिला हो चुका है और जिसके कारण वह काला पड़ जाएगा और उसका भाव नहीं मिल पाएगा कुछ किसानों ने बताया कि तो हमारा भूसा खेत पर लगा हुआ था वह भी पूरी तरह से गीला हो गया है जिसके कारण वह भी सड़ जाएगा। किसानों ने कहा कि अब समझ में नहीं आ रहा क्या करें क्या ना करें अब ईश्वर के भरोसे ही सब कुछ है क्योंकि हमारे सोचने कुछ होने वाला नहीं है। रामसिंह श्यामू पुत्तन सिंह दिनेश श्याम यादव बबलू अग्रवाल आदि किसान इसी बात का रोना रो रहे थे पता नहीं भगवान की क्या मर्जी है उसकी मर्जी वही जाने हम तो केवल कठपुतलियां हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List