
भोजन जन सेवा समिति 03 सालो से लोगो को करा भोजन
भोजन जन सेवा समिति 03 सालो से लोगो को करा था भोजन फतेहपुर ,भोजन जन सेवा समिति के द्वारा पिछले 3 वर्षों से जरूरतमंद लोगो तक निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य जारी है कोरोना वायरस की महामारी से 25 मार्च से संपूर्ण भारत बंदी से गरीब निर्धन एवं रोज कमाने खाने वाले परिवार भुखमरी के
भोजन जन सेवा समिति 03 सालो से लोगो को करा था भोजन
फतेहपुर ,भोजन जन सेवा समिति के द्वारा पिछले 3 वर्षों से जरूरतमंद लोगो तक निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य जारी है कोरोना वायरस की महामारी से 25 मार्च से संपूर्ण भारत बंदी से गरीब निर्धन एवं रोज कमाने खाने वाले परिवार भुखमरी के शिकार हो गए जिसमे भोजन जन सेवा समिति ऐसे लोगो के लिए सबसे पहले आगे आया और जरूरतमंद लोगो को चिन्हित करके अनवरत आज 24 वें दिन भी राधानगर, खुशवक्त रायनगर, पीरनपुर, शांतिनगर, पनि, मसवानी, झाउपुर में जरूरतमंद लोगो तक निशुल्क राशन सामग्री पहुचाई गयी और जब तक लॉकडाउन रहेगा समिति के द्वारा सभी जरूरतमंद तक राहत सामग्री दी जायेगी। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि फतेहपुर शहर एवं अन्य जिलों में भी भारतबंदी के चलते जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूर, निर्धन, बेसहारा वृद्ध महिला पुरुष गरीब लोगो को समिति के द्वारा राशन सामग्री आटा, चावल, सब्जी, दाल, नमक, तेल आदि का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ में कुमार शेखर जनपद के रहवाशियो से लॉकडाउन का पालन एवं अपने घरों में रहने के लिए अपील भी कर रहे है क्योंकी हम सब कोरोना से जीत रहे है और जीत के रहेगे आप सभी घरो में रहे घर से निकले तो मास्क का प्रयोग करे कम से कम एक मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रहे।इस नेक काम मे शेखर, राजू राईन, भूपेंद्र,राकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, रमन अग्रहरि, मनीष रानू केसरवानी,दिलीप यादव, संतोष साहू, संदीप, रावेंद्र, रीगन आदि लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List