लटकते विद्युत तारों ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

लटकते विद्युत तारों ने किसानों  की बढ़ाई मुश्किलें

विजली विभाग की नहीं टूट रही समय से नींद जयदीप शुक्ला के साथ जय प्रकाश ओझा की रिपोर्ट गोण्डा –पॉवर कारपोरेशन गोण्डा डिवीजन जेल रोड़ 220 केवी पॉवर हाउस अंतर्गत आने वाले चाँदपुर फीडर स्थित कासीपुर के पास से पुरानी लम्बी लाइन के झूलते तारों ने किसानों की मुश्किले बढ़ाने लगीं हैं। शार्टसर्किट की डर

विजली विभाग की नहीं टूट रही समय से नींद

जयदीप शुक्ला के साथ जय प्रकाश ओझा की रिपोर्ट

गोण्डा –
पॉवर कारपोरेशन गोण्डा डिवीजन जेल रोड़ 220 केवी पॉवर हाउस अंतर्गत आने वाले चाँदपुर फीडर स्थित कासीपुर के पास से पुरानी लम्बी लाइन के झूलते तारों ने किसानों की मुश्किले बढ़ाने लगीं हैं।

शार्टसर्किट की डर सताने लगा हैं।कभी भी तार आपस में टकरा सकते हैं जिससे सॉर्ट सर्किट होने से फसल जलने की संभावना बनी हुई हैं।
विकास खण्ड परसपुर के ग्रामसभा खरगूपुर मजरा टेपरहन पुरवा पास गेहूं की पकी फसल खड़ी है।

स्थनीय लोगों का कहना है कि आये दिन विजली से कई एकड़ फसलें आग के जद में आ जाती हैं और विजली विभाग भरपाई कि जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ लेता है। जिससे सैकड़ों किसानों ने गर्मी की सीजन आते ही गेहूं की पक्की फसल जलने की चिंता सताने लगती हैं । मौन प्रशासन से तार कसने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel