गंगा में फेंके गये दो और बच्चों के शव बरामद।
गंगा में फेंके गये दो और बच्चों के शव बरामद। सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के जहांगीराबाद में शनिवार की अर्द्धरात्रि में गंगा में फेंके गए पांच बच्चों में से दो और बच्चों के शव सोमवार को बरामद हो गए। सोमवार को दोनों शव घटनास्थल से करीब
गंगा में फेंके गये दो और बच्चों के शव बरामद।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के जहांगीराबाद में शनिवार की अर्द्धरात्रि में गंगा में फेंके गए पांच बच्चों में से दो और बच्चों के शव सोमवार को बरामद हो गए। सोमवार को दोनों शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मिले। इससे पहले दो बच्चियों के शव रविवार की शाम तक बरामद हो चुके थे। अब सबसे छोटे बेटे की तलाश हो रही है। बच्चों को गंगा में फेंकने वाली मां के खिलाफ पति की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। अब भी सबसे छोटे बेटे के शव की तलाश जारी है। इस हृदय विदारक घटना से पुरे गांव में सन्नाटा पसरा है। और हर जुबान पर केवल इसी घटना की चर्चा है।
Comment List