डाउन के दौरान भी जोरों से बिक रही है शराब
डाउन के दौरान भी जोरों से बिक रही है शराब प्रशासन कर रहा है छापेमारी पर नहीं रोक पा रहा फतेहपुर , जिले में एक तरफ लाक डाउन लगा हुआ है लगातार लोग अपने घरों में बने हुए हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ शराबियों का कारोबार जोरो से फल-फूल रहा है जिले के अनेकों शराब
डाउन के दौरान भी जोरों से बिक रही है शराब
प्रशासन कर रहा है छापेमारी पर नहीं रोक पा रहा
फतेहपुर , जिले में एक तरफ लाक डाउन लगा हुआ है लगातार लोग अपने घरों में बने हुए हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ शराबियों का कारोबार जोरो से फल-फूल रहा है जिले के अनेकों शराब व्यापारी अपनी देसी ,अंग्रेजी व बीयर की शराब धड़ल्ले से बिक रहे हैं । जिसके लिए हर जिले के आबकारी अधिकारी लगातार दुकानों में छापेमारी कर रहे हैं और लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी हो रही है लेकिन समझने वाली बात यह है कि जगह-जगह गली-गली पुलिस घूम रही है इसके बावजूद भी शराबी किस तरह से इन शराब की दुकानों तक पहुंच जाते हैं क्या रास्ते में कोई उन्हें नहीं रोक पाता या शराब का लालच उन्हें वहां तक ले जाती है और रोकने वाला आंखों के सामने से उन्हें जाने देता है । फतेहपुर जनपद के नौवाबाग व बाकरगंज में इससे पहले भी जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी और सरकारी त्योहारों के चलते रहते भी लगातार शराब की बिक्री होती रहती थी जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगी थी लेकिन अब लाक डाउन के कई दिन हो जाने के बाद जब लगातार शिकायतें प्रशासन को मिली तब जाकर कहीं आज छापेमारी की गई और लगातार बिक रही शराब को जप्त कर कार्यवाही की गई ।
Comment List