
सोशल डिस्टेसिंग बनी मजाक
संवाददाता -शुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोण्डा-बैंकों के बाहर कोई नियम न लागू होने से सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है और जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए है। लॉकडाउन में भी जमा निकासी के लिए जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पहुंच रहे है उसके चलते बैंकों
संवाददाता -शुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोण्डा-
बैंकों के बाहर कोई नियम न लागू होने से सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है और जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए है।
लॉकडाउन में भी जमा निकासी के लिए जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पहुंच रहे है उसके चलते बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग नहीं बन पा रही है। इसके साथ ही जो लोग बैंक पहुंचकर अपना नम्बर आने का इंतजार कर रहे हैं वे भी एक साथ एक ही स्थान पर बैठकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जानकारों द्वारा समझाने का भी इनपर कोई खास असर नहीं हो रहा है।
इटियाथोक कस्बे में मौजूद बैंकों के बाहर ऐसी भीड़ लगनी आम बात हो गई है। अभी कुछ दिन पूर्व कस्बे में थाना प्रांगण के बिल्कुल बगल में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के बाहर इस तरह का नजारा देखा गया। जब मीडिया और सामाजिक संगठन ने इस मामले को उठाया तो यहां स्थित में कुछ सुधार हुवा।
अब नया मामला इटियाथोक कस्बे में स्थित एसबीआई शाखा के बाहर देखने को मिला। यहां क्षेत्र के अनेक लोग बैंक के बाहर बगैर सामाजिक दूरी के आस पास बैठे देखे गए। ऐसा लगा कि न इनको किसी संक्रमण का यहां कोई भय है और न ही इनको कोई यहां इस कृत्य से रोकने वाला है।
लॉकडाउन के बावजूद भी पिछले दिनों से बैंकों में जमा निकासी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। जनधन खाता धारकों के साथ ही श्रमिक व अन्य योजनाओं में जिन खाताधारकों के खातों में रकम आई है वे बैंकों में बराबर पहुंच रहे है। यही कारण है कि कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंक शाखाओ में सुबह 10 बजे बैंक खुलने से पहले ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाते हैं।
हालांकि बैंको के अन्दर तो एक साथ अधिक लोगों को नही जाने दिया जा रहा है लेकिन लोग बाहर परिसर में एक दूजे से चिपके हुए अक्सर देखे जाते है। बैंकों के बाहर यहां कोई नियम न लागू होने से उनमें सोशल डिस्टेसिंग धड़ाम हो गई है। लोग एक दूसरे के बिलकुल पास खड़े होकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, और जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी यहां अनजान बने नजर आ रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List