लाकडाउन का पालन कराने में प्रशासन नाकाम ।

लाकडाउन का पालन कराने में प्रशासन नाकाम ।

लाकडाउन का पालन कराने में प्रशासन नाकाम । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) दुर्गागंज भदोही। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया गया है।जनपद में सभी जगहों पर पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही हैं किंतु दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर लाकडाउन की सरेआम धज्जियां

लाकडाउन का पालन कराने में प्रशासन नाकाम ।

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

दुर्गागंज भदोही। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया गया है।जनपद में सभी जगहों पर पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही हैं किंतु दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर लाकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं ।दुकानों पर व सड़को पर लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिग पर सवाल खड़े कर रहा हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लाकडाउन जमीन पर उतर नहीं पा रहा है। सड़कों पर बेधड़क चलना यह साबित कर रहा कि इसका पालन कराने में प्रशासन नाकाम है। सड़कों पर बाइक के साथ चार पहिया वाहन भी फर्राटे मारते नजर आ रहे हैं। एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर घूम रहे, लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं। अगर यही स्थिति रही तो इस महामारी पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। जब तक कि लोग घरों से बाहर निकलना बंद नहीं करेंगे, शारीरिक दूरी का पालन ठीक से नहीं होगा तबतक कोरोना पर जीत हासिल नहीं हो सकती। दुर्गागंज बाजार में स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक परिसर में लाक डाउन की धाजिया उड़ाई जा रही है। दो तीन पुलिस कर्मी भी दिखे लेकिन ओ लोग अपने में ही मस्त दिखे उनको जनता से कुछ लेना देना नहीं है प्रथम दिष्ट्या देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ये लोग अपना समय पास कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel