बैंकों के सामने लग रही खाताधारकों की लंबी भीड़, सामाजिक दूरी बना मजाक ।

बैंकों के सामने लग रही खाताधारकों की लंबी भीड़, सामाजिक दूरी बना मजाक ।

बैंकों के सामने लग रही खाताधारकों की लंबी भीड़, सामाजिक दूरी बना मजाक । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। ज्ञानपुर स्थित काशी ग्रामीण बैंक भिदिउरा शाखा के सामने शुक्रवार को खाता धारियों की भीड़ लगी रही जिसमें काफी संख्या में बुजुर्ग व महिलाएं थीं। ये महिलाएं घंटों इस तेज धूप में अपने रुपए निकासी के

बैंकों के सामने लग रही खाताधारकों की लंबी भीड़, सामाजिक दूरी बना मजाक ।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। ज्ञानपुर स्थित काशी ग्रामीण बैंक भिदिउरा शाखा के सामने शुक्रवार को खाता धारियों की भीड़ लगी रही जिसमें काफी संख्या में बुजुर्ग व महिलाएं थीं। ये महिलाएं घंटों इस तेज धूप में अपने रुपए निकासी के लिए खड़ी रहीं। जिसके चलते उन्हें भारी दुश्वारियां उठानी पड़ी। बैंक के सामने से भीड़ को नियंत्रण करने के लिये स्थानीय पुलिस ने लोगों को लाइनों से दूर-दूर खड़ा किया। वही बैंकों के अधिकारियों ने मेन गेट पर ताला भी जड़ दिया। बैंक में आए लोगों ने कहा कि कई दिनों से इस बैंक के चक्कर लगा रहे है। उन्हें सरकार से मिली राशि नहीं मिल पा रही है। कुछ लोग बैंकों से निराश होकर घर वापस लौट गये। बैंक में जगह कम रहने के कारण लोगों की भीड़ काफी लगती है। दरअसल, केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान देश के सभी जनधन योजना की महिला खाताधारकों के खाते में प्रत्यके माह पांच सौ की राशि लगातार तीन माह तक देने की घोषणा के बाद से खाताधारकों के खाते में रूपया आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को यूको बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद बैंकों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई।जो तेज धूप के चलते भूख-प्यास से बिलबिलाती रहीं। साथ सामाजिक दूरी का भी मनमानी रूप से उल्लंघन हो रहा है। लेकिन जनता है कि मानती नही और मनमानी कर रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel