
कम्युनिटी किचेन में लोगों को आवासीय सुविधाओं के साथ दी जा रही जरूरी सुविधाएं
संवाददाता -सुनील मिश्रा गोण्डा-कोरोना महामारी के दृष्टिगत लागू लाॅक डाउन के दौरान जिले में संचालित 09 कम्युनिटी किचेन में 396 लोगों को आवासीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन तथा स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से बाहरी जनपदों के तथा निराश्रित लोगों को आवासीय सुविधाओं के
संवाददाता -सुनील मिश्रा
गोण्डा-
कोरोना महामारी के दृष्टिगत लागू लाॅक डाउन के दौरान जिले में संचालित 09 कम्युनिटी किचेन में 396 लोगों को आवासीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन तथा स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से बाहरी जनपदों के तथा निराश्रित लोगों को आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ भोजन, मेडिकल सुविधाएं तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज टामसन में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा, आवासित 35 लोगों को तथा बेलसर ब्लाक अन्तर्गत महाराजा देबीबक्श सिंह इन्टर कालेज में प्रियदर्शनी फाउन्डेशन द्वारा 26 लोगों के रहने-खाने आदि का समुचित प्रबन्ध किया गया है।
इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा गांधी विद्या मन्दिर बड़गांव, आर0पी0 इन्टर कालेज मनकापुर, जनता इन्टर कालेज बभनजोत, पृथ्वीनाथ इन्टर कालेज खरगूपुर, विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज, गांधी विद्या इन्टर कालेज नवाबगंज तथा जनता इन्टर कालेज इटियाथोक में कम्युनिटी किचेन का संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे लोग प्रतिदिन कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण कर वहां पर भोजन के साथ सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं तथा सभी जगहों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने स्वयं सेवी संगठनों द्वारा लाॅक डाउन के दोरान किए जा रहे सहयोग की सराहना भी की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List