एक नगर पंचायत ऐसी भी जो अपने नाम से ज्यादा अपने काम से जानी जाती है

एक नगर पंचायत ऐसी भी जो अपने नाम से ज्यादा अपने काम से जानी जाती है

एक नगर पंचायत ऐसी भी जो अपने नाम से ज्यादा अपने काम से जानी जाती हैनगरपालिका हथगाम ईओ की एक अच्छी पहलफतेहपुर , हथगाम ईओ मोहनी केसरवानी ने अपनी समस्त टीम व पुलिस के साथ मिलकर काला बाजारी,नियम उल्लघन,व नशा सामग्री बेचने वाले दुकानों में की छापामारी ,आपको बताते चले कि हथगाम नगर पंचायत में

एक नगर पंचायत ऐसी भी जो अपने नाम से ज्यादा अपने काम से जानी जाती है
नगरपालिका हथगाम ईओ की एक अच्छी पहल
फतेहपुर , हथगाम ईओ मोहनी केसरवानी ने अपनी समस्त टीम व पुलिस के साथ मिलकर काला बाजारी,नियम

उल्लघन,व नशा सामग्री बेचने वाले दुकानों में की छापामारी ,आपको बताते चले कि हथगाम नगर पंचायत में कई दुकानदार गुटखा, बीड़ी, सिगरेट,तमाखू,व प्लास्टिक पन्नी,डिस्पोजल प्लेट, प्लास्टिक गिलास,भारी मात्रा में दुकानों में भर रखा है और जोरों में बिक्री कर रहे हैं जिसकी सूचना हथगाम ईओ मोहनी केसरवानी को लगी तो उन्होंने अपने गुप्त सूचना के द्वारा जानकारी करवाई जिससे पता चला कि ये सारी बातें सही हैं, और साथ में ये भी पता चला कि कई दुकानदार नियम का उल्लंघन कर के बिना परमीशन के सुबह 6 बजे से ही दुकानों में सामानों की थोक बिक्री कर रहें हैं जिस पर ईओ ने चोरी से बिक्री करते हुवे वीडियो बनवाया उसके बाद अपनी पूरी टीम के साथ व पुलिस कर्मियों सहित दो दुकानों में छापेमारी की जिसके फल स्वरूप   एक दुकान में गुटखा, प्लास्टिक पन्नी,प्लास्टिक गिलास,व डिस्पोजल जैसी सामग्री काफी मात्रा में मिली, वहीं दूसरी दुकान की परमीशन भी नही थी उसके बाद वे, दुकानदार सुबह से ही दुकान की बिक्री सुरु कर देता था और धीरे धीरे लॉक डाउन के दौरान कई कुन्तल चीनी, मैदा,दाल जैसी  सामग्री बिक्री कर चुका है, जिस पर ईओ ने दुकानदार से दुकान को चेक करने की बात कही गई तब दुकानदार ने लगभग  20 मिनट बाद दुकान खोली, दुकान खुलने के बाद तलासी लेने पर पीछे गोदाम में रखे ड्रमों में,दुकान व घर जुड़ा होने से घर के किचन में, सिगरेट,बीड़ी,गड़खा,तमाखू जैसी सामग्री भारी मात्रा में मिली, ऐसी छापेमारी की जरूरत पूरे जिले को है जिससे कालाबाजारी,इनकमटैक्स चोरी,और ऐसे समय मे जहाँ पूरे भारत में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोसल डिस्टेंश जैसी प्रक्रिया में लगाम लग सके ,ये हथगाम ईओ की  एक अनोखी पहल है जिससे नियम का पालन न करने वाले दुकानदारों में भय ब्याप्त है और सोसल डिस्टेंश बना रहे और महामारी न फैलने पाए ।   जिस पर ईओ मोहनी केसरवानी  से बात की गई तो उंन्होने बताया कि हम लोग सरकार के नौकर हैं और सरकार के नियमों का पालन करवा रहे हैं जिससे कोरोना जैसी महामारी से देश के नागरिकों को बचाया जा सके व अपराध में नियंत्रण किया जा सके इस पर जनता को हमारा सहयोग करना चाहिए मैं जानता यही अपील करती हूँ ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel