महामारी संकट के दौरान भी हरकतों से बाज नही आ रहे जुआरी।

महामारी संकट के दौरान भी हरकतों से बाज नही आ रहे जुआरी।

जुआरियों के जमघट से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही। महामारी के समय जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में बंद हैं पूरे देश मे लॉक डाउन है। तब कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अभी भी अपनी जान को जोखिम में डालकर अवैध कार्यों में

जुआरियों के जमघट से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

गोपीगंज भदोही। महामारी के समय जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में बंद हैं पूरे देश मे लॉक डाउन है। तब कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अभी भी अपनी जान को जोखिम में डालकर अवैध कार्यों में लिप्त हैं। बता देें उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज नगर पालिका परिषद के सीमान्तर्गत वार्ड नंबर चार के मौर्य बस्ती व हरिजन बस्ती तालाब के पास लाकडाउन मे भी जुआरियों का जमघट सारे दिन लगा रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि 112 पर सुचना देने पर आई पुलिस भी खाली हाथ लौट गई जबकि आसपास के तमाम लोगों मे इस कृत्य का जमकर विरोध है, कई गांव वालों ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली गोपीगंज मे लिखित रुप से दिया है। गांव वालों ने कोतवाल गोपीगंज से जुआरियों के बाबत सख्ती की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel