
भदोही में भूखे बतखों को देखकर एसडीएम का पसीजा दिल ।
भदोही में भूखे बतखों को देखकर एसडीएम का पसीजा दिल । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। वैसे तो ज्ञानपुर के उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव के कठोर न्यायप्रिय व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है लेकिन मंगलवार को गोपीगंज में उपजिलाधिकारी का पशु पक्षियों का प्रेम भी देखने को मिला। कोरोना वायरस की चपेट में आने से
भदोही में भूखे बतखों को देखकर एसडीएम का पसीजा दिल ।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। वैसे तो ज्ञानपुर के उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव के कठोर न्यायप्रिय व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है लेकिन मंगलवार को गोपीगंज में उपजिलाधिकारी का पशु पक्षियों का प्रेम भी देखने को मिला। कोरोना वायरस की चपेट में आने से पूरा देश परेशान है। 21 दिनों के लाॅक डाउन में सरकार की प्राथमिकता यह है कि इस संकट की घड़ी में आम नागरिकों के समक्ष कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाए। सरकार हर तरह के जतन कर रही है कि कोई भी इंसान भूखा न सोने पाए। अनाज के साथ ही गरीबों, रेडी ठेला, श्रमिकों के खाते में आवश्यक जरूरतों के लिए धनराशि भी भेज रही है। वही जिला प्रशासन भी अपनी पूरी ताकत के साथ गांव-गांव कस्बे बाजारों में लोगो को चिन्हित करके जरूरी सामान मुहैया करा रही है। मंगलवार को भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव को नए रूप में उस वक्त देखा गया जब गोपीगंज में भूख से तड़पते हुए तालाब से निकल कर झुंड में बत्तख सड़क पर निकल आये। इसके पहले यह बत्तख कालीदेवी स्थित तालाब में रहते रहे। लाकडाऊन के पूर्व नागरिकों की एक बड़ी संख्या तालाब पर जाकर उनको लाई बिस्किट आदि खिलाते रहे है। परंतु इस समय कोई जा नही रहा है। भूख से व्याकुल बत्तख सड़कों पर निकल आये। उनको देखते ही एसडीएम ने अपने ड्राइवर से गाड़ी रुकवाकर बिस्किट, नमकीन, दाना तब तक खिलाते रहे जब तक उनका पेट नही भर गया। उन बत्तखों का पेट भर गया तो वह दुबारा तालाब की तरफ वापस हो गए। इस तरह से उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव का जानवरों को खिलाते देखकर उपस्थित जनों ने एक सबक लिया कि हमे भी इसमें बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मालूम हो कि जानवरों से ज्यादा प्रेम करने वाली मेनका गांधी ने देश के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि लाॅकडाऊन के दौरान जानवरों के भी खाने पीने की यथासंभव इंतजाम करें। इसी को चरितार्थ कर दिया एसडीएम ज्ञानपुर ने। लोग उनकी काफी चर्चा और प्रसंशा कर रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List