
असहाय उदरपुर्ती अभियान चलाकर गरीबों के घर घर पहुंचाया भोजन
अखंड नगर /सुल्तानपुर कोरोना जैसी महामारी का असर अब तेजी से उत्तर प्रदेश के हर जिले में भी दिखना शुरू हो गया है गरीब लोगों को अपने जीवन रक्षा के लिए भोजन की भी व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है लेकिन लाक डॉउन की स्थिति में ऐसे गरीबों को न कहीं मजदूरी और न कहीं
अखंड नगर /सुल्तानपुर
कोरोना जैसी महामारी का असर अब तेजी से उत्तर प्रदेश के हर जिले में भी दिखना शुरू हो गया है गरीब लोगों को अपने जीवन रक्षा के लिए भोजन की भी व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है लेकिन लाक डॉउन की स्थिति में ऐसे गरीबों को न कहीं मजदूरी और न कहीं कमाने का साधन मिल पा रहा है तो वहीं सामाजिक संगठनों ने भी गरीबों को भोजन कराने में भी पूरा सहयोग करना शुरू कर दिया है , जैसा कि सुलतानपुर जिला मुख्यालय के पूर्वी छोर पर लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित अखंड नगर विकास खण्ड के बेहराभारी गांव में जय गुरुदेव समिति के जिला संयोजक सत्यनारायण सिंह ने भी कुछ ऐसे ही अहम कदम उठाकर गरीब व असहाय लोगों के घर घर जाकर भूखे को भोजन कराने के लिए अपनी समिति के साथ हाथ बढ़ाया है जिला सयोजक ने बताया कि उनकी समिति के द्वारा यह मुहिम एक अप्रैल से अनवरत गांव गांव जाकर प्रतिदिन दो सौ से अधिक लोगों को मदद व भोजन पहुंचाने का काम कर रही है। कादीपुर ब्लाक अध्यक्ष शेशनारायन सिंह, हरिमू रत गुप्ता ने स्वतंत्र प्रभात मीडिया के पत्रकार विमल कुमार दूबे से मुताबिक होते हुए बताया की जय गुरुदेव समिति के द्वारा इस अभियान के माध्यम से लगातार 14 अप्रैल तक गांव गांव जाकर गरीब व असहाय लोगों को भोजन कराने का काम करता रहेगा, वितरण कार्यक्रम के दौरान समिति के कार्यकर्ता राजेश वर्मा , दयाराम पाल, रमेश विश्वकर्मा, प्रदीप पाल व अन्य ग्रामीण स्तर की समिति की महिलाएं भी मौजूद रही ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List