
सपा कार्यकर्ता भी महामारी में उतरे आगे लोगो को पिलाया शरबत
सुल्तानपुर देश में फैली महामारी को लेकर जहां चारो तरफ लॉक डाउन देखने को मिलता नजर आ रहा है तो इसी लाक डॉउन के दौरान सुल्तानपुर के कुड़वार रविनिया गांव में सपा कार्यकर्ता समाजसेवी केशव राम यादव ने भी अहम कदम उठाया है हाईवे पर कोई भी व्यक्ति भूखा न जायें लॉक डाउन के दौरान
सुल्तानपुर
देश में फैली महामारी को लेकर जहां चारो तरफ लॉक डाउन देखने को मिलता नजर आ रहा है तो इसी लाक डॉउन के दौरान सुल्तानपुर के कुड़वार रविनिया गांव में सपा कार्यकर्ता समाजसेवी केशव राम यादव ने भी अहम कदम उठाया है हाईवे पर कोई भी व्यक्ति भूखा न जायें लॉक डाउन के दौरान हाईवे पर सभी दुकान,
ढाबा बंद होने कारण राहगीरों को पानी,खाने की समस्या न हो ,राहगीर व गाड़ी चालक हाईवे से जाने वाले भूखा ना रहे, हैं प्रतिदिन अपने इंडियन टेंट हाउस के सामने गरीबों को राहगीरो को भोजन कराते हैं भोजन प्रशासनिक अमले में सेवा कर रहे अधिकारियों को भी खानपान का रखते हैं
ख्याल और राहगीरों को सब्जी रोटी सब्जी पूड़ी शरबत पिलाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं,समाजसेवी केशव राम यादव, अरविंद सिंह यादव ने कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा हम इसी तरह से लोगों की मदद करते रहेंगे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List