दिल्ली मरकज से आए 13 जमातियों के सैंपल भेजे

दिल्ली मरकज से आए 13 जमातियों के सैंपल भेजे

– गांव खुरगान में ठहते हुए हैं जमाती, 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन शामली कैराना। दिल्ली मरकज निजामुद्दीन से आए 13 तब्लीगी जमातियों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच हेतु सैंपल भेजे गए हैं। ये सभी जमाती गांव खुरगान में ठहरे हुए हैं। जमातियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया

– गांव खुरगान में ठहते हुए हैं जमाती, 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन

शामली कैराना। दिल्ली मरकज निजामुद्दीन से आए 13 तब्लीगी जमातियों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच हेतु सैंपल भेजे गए हैं। ये सभी जमाती गांव खुरगान में ठहरे हुए हैं। जमातियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।   मरकज निजामुद्दीन प्रकरण के सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन द्वारा तब्लीगी जमातियों को लेकर स्थानीय प्रशासन में भी हडक़ंप मचा हुआ है। प्रशासन द्वारा कैराना क्षेत्र में की गई जांच-पड़ताल के दौरान क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान में 13 तब्लीगी जमाती ठहरे हुए पाए गए थे,

जिनमें पांच हाथरस व आठ महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। हालांकि, ये सभी जमाती निजामुद्दीन प्रकरण से पहले ही 17 दिसंबर 2019 को मरकज से यहां पहुंचे थे। जिले में अन्य कई तब्लीगी जमातियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन जमातियों के भी सैंपल लिए गए हैं। कोरोना की जांच हेतु सैंपल भेज दिए गए हैं। इसके अलावा जमातियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 13 जमातियों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भिजवाए गए हैं। जल्द ही उनकी जांच रिपोर्ट आ जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024