
चूल्हे से लगी आग ने गृहस्थी को किया खाक
संवाददाता -अमित पाण्डेय तरबगंज, गोण्डा- स्थानीय थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामापुर के मजरा नेवाज पुरवा में आग लगने से छप्पर के साथ ही उसमे रखे खाद्यान व चारा मशीन जल गई।शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक छप्पर व उसमे रखे गृहस्थी के सामान जल चुके थे।घटना
संवाददाता -अमित पाण्डेय
तरबगंज, गोण्डा-
स्थानीय थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामापुर के मजरा नेवाज पुरवा में आग लगने से छप्पर के साथ ही उसमे रखे खाद्यान व चारा मशीन जल गई।शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक छप्पर व उसमे रखे गृहस्थी के सामान जल चुके थे।घटना रविवार दोपहर की है।
गांव के रहने वाले राम लौटन यादव के यहां छप्पर के नीचे रखे चूल्हे से निकली आग ने अपना वीभत्स रूप ग्रहण कर लिया।देखते ही देखते बगल में रखे तुलाराम यादव के छप्पर को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया और दोनों छप्पर जल गए।साथ ही उसमे रखे गृहस्थी के सामान भी जल गए।
आग जब तक फैल कर पूरे गांव को अपने चपेट में लेती इसके पहले ही ग्रामीणों ने उसपर काबू पा लिया।किसी भी अग्निशमन विभाग को सूचना देने की जरूरत नही पड़ी।अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List