
पुलिस द्वारा लगातार जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला वजीरगंज,गोण्डा-स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे लगातार मुहिम चलाकर आज छठे दिन भी लोगों को खाद्य सामिग्रीयों को पहुंचाने का कार्य प्रारंभ रखा।थानाध्यक्ष का प्रयास है कि लॉक डाउन के दौरान गरीबो को अपनी जरूरी आवश्यकताओं के लिए बाहर न निकलना पड़े व भूँखा भी न रहना पड़े। इसके लिए क्षेत्र के
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
वजीरगंज,गोण्डा-
स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे लगातार मुहिम चलाकर आज छठे दिन भी लोगों को खाद्य सामिग्रीयों को पहुंचाने का कार्य प्रारंभ रखा।
थानाध्यक्ष का प्रयास है कि लॉक डाउन के दौरान गरीबो को अपनी जरूरी आवश्यकताओं के लिए बाहर न निकलना पड़े व भूँखा भी न रहना पड़े।
इसके लिए क्षेत्र के समृद्ध लोगो से सहयोग लेकर राहत सामिग्रीयों की राशन किट गरीबो के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
थाने का पूरा स्टॉप उनकी योजनाओं को फलीभूत कराने में लगा है।
वृहस्पतिवार को भी थाने की पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के ग्राम बालेश्वर गंज,पुलिस चौकी डुमरिया डीह क्षेत्र के कई स्थानों पर असहाय परिवारों को खाद्य सामिग्रीयां प्रदान की गई।
डायल112 की गाड़ियों से राशन किट लोगो को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List