देश से कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए भगवान से की जा रही याचना।

देश से कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए भगवान से की जा रही याचना।

देश से कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए भगवान से की जा रही याचना। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। देश मे लॉक डाउन लगने के बाद प्रशासन के साथ साथ कई ऐसे भी लोग हैं, जो समाज के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, भदोही में ऐसे ही कई लोग है जो हर भूखे

देश से कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए भगवान से की जा रही याचना।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही।

देश मे लॉक डाउन लगने के बाद प्रशासन के साथ साथ कई ऐसे भी लोग हैं, जो समाज के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, भदोही में ऐसे ही कई लोग है जो हर भूखे इंसान को भोजन कराते है, रोजाना लोगो को भोजन करा लोग कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए उसको भी लोगो को बताते दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने जैसे ही लॉक डाउन का ऐलान किया, वैसे ही सैकड़ो मजदूरों के होश उड़ गए , उनके सामने दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो गया था,

ऐसे में शासन ने हर एक वर्ग से अपील की प्रसाशन के साथ मिलकर लोग उन इंसानों का पेट भरे जिनके सामने भोजन की मुसीबत आ गयी है, वहीं भदोही के कई समाजसेवी वर्ग ने सरकार के बातों को अमल में लाते हुए हजारो मजदूरों को रोजाना भोजन कराते दिखाई दिए है, ऐसे ही समाजसेवी जो गरीब और असहाय लोगो को भोजन कराते हैं, क्योकि समाजसेवी इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के साथ है, और सभी की कोशिश रहती है कि कोई भी इंसान भूखा ना सोये। और इसी को ध्यान में रखकर समाजसेवी आगे आ रहे है।

वही दूसरी तरफ लोग भगवान से भी कोरोना जैसे महामारी को समाप्त करने की याचना की। लोगो ने भक्ति भाव रामनवमी का पूजन अर्चना किया और श्री राम भगवान से मनोकामना भी मांगी की जो विश्व मे कोरोना वायरस फैला है उसे खत्म कर दे। जिससे लोगों का किसी प्रकार का कष्ट न सहना पड़े और वही कुछ घरों में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिये गए दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने अपने घरों में नवरात्रि के नवें दिन कन्याओं को पूड़ी हलवा खिलाया जाता था

लेकिन इस कोरोना वायरस को देखते हुए महिलाओं ने अपने घरों में जितनी कन्याएं थी उनको ही खिलाया और डिस्टेंस का भी ध्यान रखा इस आपदा से बचाने के लिए माँ दुर्गा के रूप में जो कन्याओं को पूड़ी हलवा खिलाकर उनसे प्रार्थना किया कि इस आपदा से दूर रखें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel