बेरासपुर में युवा समाजसेवी ने लोगों को वितरित कराया मास्क।

बेरासपुर में युवा समाजसेवी ने लोगों को वितरित कराया मास्क।

बेरासपुर में युवा समाजसेवी ने लोगों को वितरित कराया मास्क। मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में बुधवार को गांव निवासी फूलचन्द तिवारी के छोटे बेटे आशुतोष तिवारी ने गांव के कई बस्तियों में कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते हुए गांव में मास्क का वितरण कराया। मास्क वितरण के

बेरासपुर में युवा समाजसेवी ने लोगों को वितरित कराया मास्क।

मनोज बर्मा (रिपोर्टर )

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में बुधवार को गांव निवासी फूलचन्द तिवारी के छोटे बेटे आशुतोष तिवारी ने गांव के कई बस्तियों में कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते हुए गांव में मास्क का वितरण कराया। मास्क वितरण के दौरान लोगों को लाॅक डाऊन और कोरोना वायरस से जुडी बचाव की जानकारी दी गई। जानकारी पाने के बाद लोगों ने वादा किया कि अब से बताई गई बातों पर विशेष ध्यान देंगे। और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देंगे। मास्क वितरण के दौरान संतोष तिवारी और महेन्द्र पाण्डेय ने कई बस्ती में स्वयं जाकर लोगों को जागरूक किया। मास्क पाने के बाद काफी लोग प्रसन्न दिखे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel