खाली पड़ा प्लाट बना कूड़ा डंपिंग ग्राउंड संबंधित अधिकारी कर रहे अनदेखा

खाली पड़ा प्लाट बना कूड़ा डंपिंग ग्राउंड संबंधित अधिकारी कर रहे अनदेखा

स्वतंत्र प्रभात लखनऊ रिहायशी इलाके में कूड़े का डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है एक प्लाट, चिनहट के शीतला माता मंदिर के पास लगा हुआ है गंदगी का अंबार जिम्मेदार कर रहे बहुत समय से नजरअंदाज,, इसी के मद्दे नजर जब चिनहट के रिहायशी इलाके में रहने वाले पूर्व चिनहट मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष जेपी

स्वतंत्र प्रभात लखनऊ


रिहायशी इलाके में कूड़े का डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है एक प्लाट, चिनहट के शीतला माता मंदिर के पास लगा हुआ है गंदगी का अंबार जिम्मेदार कर रहे बहुत समय से नजरअंदाज,, इसी के मद्दे नजर जब चिनहट के रिहायशी इलाके में रहने वाले पूर्व चिनहट मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष जेपी पांडे से जब बात की गई

तो उन्होंने बहुत चौंकाने वाली बातें स्वतंत्र प्रभात के माध्यम से बताई उन्होंने बताया कि यह समस्या बहुत समय से बनी हुई है सारे लोग कूड़ा यही डालते हैं और सारा कूड़ा उड़कर  हमारे घरों की तरफ सुबह शाम आता रहता है, और सुबह सफाई करता हूं शाम को वहां खड़े होने लायक नहीं रहता है और उसी में किस तरीके के कपड़े लोग फेंक  कर जाते हैं वह मैं नहीं कह सकता हूं ।अगर वह उड़कर मेरे घर के सामने आती है

खाली पड़ा प्लाट बना कूड़ा डंपिंग ग्राउंड संबंधित अधिकारी कर रहे अनदेखा

इस समय बीमारी का क्या बताया जाए आप भी जानते हैं किसी के वायरस हुआ और नैपकिन के पेपर वहीं फेंक कर चला गया तो वह वायरस मेरे घर तक की आ सकता है। साथ में दो-तीन लोगों के और घर उसकी सफाई करा दी जाए आगे से उसमें हम कूड़ा नहीं डालने देंगे लोगों को उसे हफ्ते में एक-दो दिन साफ सफाई में देंगे इस विषय पर मेरी जोनल अधिकारी से फोन से वार्ता हुई थी,  पहले फोन मिलाया 27 तारीख को फोन नहीं उठा कम से कम चार बार मैंने फोन किया होगा 28 तारीख को उठाएं मैंने उनको अपनी समस्या बताई तो वह थोड़ा उखड़ने लगे थे

तब मैंने कहा भाई साहब मैंने कोई गलत लैंग्वेज नहीं बोली है आप इस तरीके से जो नाराज है, मैंने अपनी समस्या बताई है और जब कोई मर जाए तभी उसको खाना नहीं देना चाहिए पहले खाना दे देना चाहिए, मैंने ऐसा कहा उन्होंने कहा मेरे पास 5000 फोन आते हैं, मैं किस-किस की सुनूं। आप ऐसे पद पर हैं 5000 नहीं 50000 फोन आएंगे तो आपको उठाना पड़ेगा क्योंकि आप जनता के सेवक और आप जिस तरह से बात कर रहे हैं यह काल डेफ हो रही है, और मैं आपकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करूंगा तब उन्होंने कहा कि आप किसी से कह दीजिए हमने कब  आपको काम मना किया। मैंने फागिंग की भी डिमांड की थी सैनिटाइजर की डिमांड की थी और साफ-सफाई की बात क्योंकि यहां सफाई कर्मचारी हफ्ता 2 हफ्ते में आते हैं जबकि राजेश सिंह जोनल अधिकारी ने  बताया था

यहां 300 कर्मचारी है अगर 300 कर्मचारी हैं  उस हिसाब से हर मोहल्ले में डेली सफाई होनी चाहिए ना अभी फागिंग कराई है, ना वह कूड़ा उठाया है, उनके व्हाट्सएप पर हमने फोटो भी भेज दी थी, और तब भी कोई काम नहीं हुआ यह कहना था चिनहट के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी जेपी पांडे का जब जनप्रतिनिधि और शासन सत्ता से जुड़े लोगों के पास या उनकी बात सुनने के लिए अधिकारियों के पास टाइम नहीं है

तो आम आदमी का क्या हाल होगा अब यह तो समय ही बताएगा कि प्रदूषण और कूड़े वगैरा की गंदगी से होने वाली बीमारियों और संक्रामक रोगों से बचने के लिए क्या अधिकारियों को कदम उठाना चाहिए या जिनका घर जहां है वह स्वयं आस-पड़ोस की सफाई की व्यवस्था देखें,, क्योंकि जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों से अलग अंदाज में बात करते हैं तो आम आदमी की गिनती ही क्या है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel