कोरोना से युद्ध में शिक्षक देश के साथ – विनय

कोरोना से युद्ध में शिक्षक देश के साथ – विनय

सामूहिक रूप से दान करेंगे एक दिन का वेतन प्राथमिक शिक्षक संघ ने बी एस ए को सौपा सहमति पत्र ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-कोरोना वायरस के खिलाफ राहत और बचाव कार्य के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भी मैदान में आ गया हैं।जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश

सामूहिक रूप से दान करेंगे एक दिन का वेतन

प्राथमिक शिक्षक संघ ने बी एस ए को सौपा सहमति पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
कोरोना वायरस के खिलाफ राहत और बचाव कार्य के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भी मैदान में आ गया हैं।जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी,नगर संयोजक मंजूर इलाही व झंझरी मंत्री आशुतोष तिवारी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर जनपद के शिक्षकों की भावनाओ के अनुरूप राष्ट्रहित में एक दिन का वेतन दिए जाने का सहमति पत्र सौंपा और आश्वस्त किया कि देश हित में मानवता की रक्षा हेतु जिले के शिक्षक भविष्य में भी हर परिस्थिति में तत्पर रहेंगे।

जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि देश इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है जिसमें चिकित्सीय उपकरण, मजदूरों एवं असहाय व बेसहारा लोगों के जीवन यापन के लिए कार्य करने में सरकार को अत्याधिक धनराशि की आवश्यकता है।देशहित में शिक्षक गण अग्रणी भूमिका निभाने में पीछे नही रहने वाले है।

शिक्षकों ने हमेशा ही अगुवाई की है और यह समय राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़े रहकर सरकार और देश के नागरिकों का मनोबल बढ़ाने का है।जिसमे शिक्षक गण पूर्ण मनोयोग से साथ है।जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने सभी पदाधिकारियो से लॉक डाउन के नियमो का सख्ती से पालन करने अपील भी की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel