
दिल्ली मुंबई से आये परदेशी बाबू के हौसले बुलंद /
दिल्ली मुंबई से आये परदेशी बाबू के हौसले बुलंद / वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) अभोली भदोही । अभोली ब्लाक के कई गांवों में दिल्ली मुंबई गुजरात राजस्थान सहित दर्जनों महानगरों से आए तमाम लोगों के हौसले ऐसे बुलंद है जैसे वो लोग परदेश से नहीं बल्कि जेल से रिहा होकर आए हैं। वहीं दूसरी
दिल्ली मुंबई से आये परदेशी बाबू के हौसले बुलंद /
वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )
अभोली भदोही । अभोली ब्लाक के कई गांवों में दिल्ली मुंबई गुजरात राजस्थान सहित दर्जनों महानगरों से आए तमाम लोगों के हौसले ऐसे बुलंद है जैसे वो लोग परदेश से नहीं बल्कि जेल से रिहा होकर आए हैं।
वहीं दूसरी तरफ गांव के प्रधान इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ विभाग को इस लिए नहीं दे रहे हैं कि कहीं वोट बैंक खराब न हो जाए कुछ परदेशी लोगो की स्वास्थ परीक्षण किसी कारणों से हुआ भी है तो वो लोग गांवों में ऐसे घूम टहल रहे हैं जैसे वो किसी जेल से रिहा होकर आए हैं कुछ लोग अगर इसका विरोध करते हैं तो उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा हैजिसको लेकर ग्रामीणों में काफी कभी रोष व्याप्त है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List