
समाज सेवीको ने सैकड़ों लोगों को बांटा भोजन सामग्री /
समाज सेवीको ने सैकड़ों लोगों को बांटा भोजन सामग्री / वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना वायरस के खिलाफ इस समय एकजुट होकर शासन व प्रशासन लोगो के साथ खडा है। जहा कोरोना की वजह से लाॅक डाऊन से लोगों को भोजन की समस्या दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी और प्रशासन की
समाज सेवीको ने सैकड़ों लोगों को बांटा भोजन सामग्री /
वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )
भदोही। कोरोना वायरस के खिलाफ इस समय एकजुट होकर शासन व प्रशासन लोगो के साथ खडा है। जहा कोरोना की वजह से लाॅक डाऊन से लोगों को भोजन की समस्या दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी और प्रशासन की सक्रियता से ब्लाक़ में बहुत जगह पर लोगों को भोजन सामग्री दी जा रही है। इसी क्रम में भदोही क्षेत्र राजपुरा निवासी समाजसेवी शैलेन्द्र यादव जो गरीबो के मसीहा व अन्यदाता माने जाते है। अपने गांव के तमाम गरीब परिवारों को राशन वितरित किए अपने गांव के लगभग सैकड़ों परिवारों को राशन वितरित किए जिसमें आटा चावल दाल नमक तेल सब्जी व साबुन दिए गए जिसको लेकर गरीबों के चेहरों पर खुशी देखी गई। जिसमें मुख्य रूप से शैलेंद्र यादव रमन यादव अभिषेक यादव शिव यादव विपुल यादव मनीष यादव विक्की यादव अमन यादव आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List