समाजसेवी व ग्राम प्रधानों द्वारा कई वनवासी परिवार को किया गया राशन वितरण ।

समाजसेवी व ग्राम प्रधानों द्वारा कई वनवासी परिवार को किया गया राशन वितरण ।

समाजसेवी व ग्राम प्रधानों द्वारा कई वनवासी परिवार को किया गया राशन वितरण । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । एक तरफ कोरोना वाईरस के तहत लाकडाउन तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले दिनदहाडी मजदूरी करने वालो पर जैसे पर भुख का पहाड़ टुटा पड़ा हो ऐसे में गरीब वनवासीयो के जीवन

समाजसेवी व ग्राम प्रधानों द्वारा कई वनवासी परिवार को किया गया राशन वितरण ।

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही । एक तरफ कोरोना वाईरस के तहत लाकडाउन तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले दिनदहाडी मजदूरी करने वालो पर जैसे पर भुख का पहाड़ टुटा पड़ा हो ऐसे में गरीब वनवासीयो के जीवन व्यापन के लिए समाजसेवी व प्रधान द्वारा हरदुआ, दयालपुर, रामनगर, नीबी, मकनपुर, रोही, पुरेखुशहाल आदि गावो में वनवासियों को राशन वितरण किया गया वनवासी परिवारों में राशन वितरण करते हुए प्रधान व समाजसेवियों ने गरीब परिवारों को आस्वाशन दिया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा हमारे ग्राम सभा मे कोई भी परिवार भूखा नहीं होगा राशन पैकेट में दैनिक उपयोग की जाने वाली वस्तु आटा,चावल आलू, तथा नमक व सोयाबीन का पैकेट भी वितरण किया गया ।
वहीं दूसरी तरफ लगभग नब्बे प्रतिशत प्रधान इस तरह सोए है जैसे उनको इस आपात काल ( कोरोना) के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके ग्राम सभा में कौन परदेशी आया व साफ सफाई पर भी मौन मारे बैठे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel