.jpg)
70 वनवासिय परिवार को समाजसेविको द्वारा किया गया राशन वितरण ।
70 वनवासिय परिवार को समाजसेविको द्वारा किया गया राशन वितरण । मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । एक तरफ कोरोना वायरस के तहत लाक डाउन तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले पर भुख का पहाड़ टुटा पड़ा हो ऐसे में गरीब वनवासीयो के जीवन व्यापन के लिए प्रधान पूरे खुशहाल द्वारा वनवासियों
70 वनवासिय परिवार को समाजसेविको द्वारा किया गया राशन वितरण ।
मनोज बर्मा (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही । एक तरफ कोरोना वायरस के तहत लाक डाउन तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले पर भुख का पहाड़ टुटा पड़ा हो ऐसे में गरीब वनवासीयो के जीवन व्यापन के लिए प्रधान पूरे खुशहाल द्वारा वनवासियों को राशन वितरण किया गया सुरियावा विकासखंड के अभिया में ग्रामसभा पूरे खुशहाल में आज ग्राम प्रधान तथा समाजसेवी द्वारा अभिया पुरेखुशहाल के वनवासियों के लगभग 70 परिवार को राशन वितरण किया गया वनवासी परिवारों में राशन वितरण करते हुए प्रधान व समाजसेवियों ने गरीब परिवारों को आस्वाशन दिया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा हमारे ग्राम सभा मे कोई भी परिवार भूखा नहीं होगा राशन पैकेट में दैनिक उपयोग की जाने वाली वस्तु आटा,चावल आलू, तथा सोयाबीन का पैकेट भी बाता गया। वनवासी परिवारों में किया गया राशन वितरण ग्राम प्रधान तथा कोटेदार व अन्य समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध कराया गया राशन वितरण में राजू तिवारी,पवन हलवाईधीरज सिंह साधु प्रजापति मुन्ना दुबे,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List