कोरोना महामारी में सबका सहयोग करना पुनीत कर्तव्य : सुनील पासवान

कोरोना महामारी में सबका सहयोग करना पुनीत कर्तव्य : सुनील पासवान

चरगावां विकास खण्ड के राजस्व गांव जंगलतीकोनीया नम्बर तीन वनटांगिया गांव में जिला प्रशासन और मुख्य विकास अधिकारी हर्शिता माथुर के निर्देश पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान और चरगावां विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वच्छता किट का वितरण किया ।ब्लाक प्रमुख सुनील

चरगावां विकास खण्ड के राजस्व गांव जंगलतीकोनीया नम्बर तीन वनटांगिया गांव में जिला प्रशासन और मुख्य विकास अधिकारी हर्शिता माथुर के निर्देश पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान और चरगावां विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वच्छता किट का वितरण किया ।ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि मेरा एक महीने का सेलरी जिला प्रशासन को कोरोना से बचाव हेतु दान देना सुनिश्चित करे।

 चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान और खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता ने जंगलतीकोनीया नंबर तीन वनगंटीया गांव के हर घर के मुखिया को घर-घर जा कर 479 किट का गांव वालों में वितरण किया। इस अवसर पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा इस कोरोना संक्रमण वायरस से उत्पन्न महामारी में गरीबों और असहायों का सहयोग करना मेरा मकसद है, यदि कोई मेरे क्षेत्र में इस कोरोना संक्रमण के कारण इलाज और खाद्य सामग्री नहीं मिलने से परेशान है वह हमें अवश्य बताएं मैं उनका हर प्रकार से सहयोग करुंगा। उन्होंने और कहा कि इस रोग का अभी तक कोई दवा नहीं बना है

आप लोग घरों से बाहर नहीं निकलें यदि बहुत आवश्यक हो तो निकले घर वापस आ कर हाथों में सेनेटाइजर अवश्य लगाएं।मास्क का प्रयोग हमेशा करें।खाना खाने से पहले हाथ को कम से कम बीस सेकेंड तक ठीक प्रकार से धुले। आप सभी लोग स्वच्छ रहे और स्वस्थ्य रहे। खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता ने बताया ने कि यह किट जिला प्रशासन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बांटा जा रहा। खाना खाने से पहले दिए हुए साबुन से हाथ ठीक से धोएं।बाहर से आने के बाद हाथ को सेनेटाइजर अवश्य करें।

एडीओ पंचायत कृष्ण कांत वर्मा ने हाथ को सेनेटाइजर कर सेनेटाइजर करने का तरीका बताया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, ग्रामप्रधान रणविजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी व अमित श्रीवास्तव,वनटांगिया के वरिष्ठ नागरिक रामगणेश जी,पप्पू यादव, सफाई कर्मी सहित मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel