ड्यूटी को मात्र ड्यूटी ही नहीं, जनसेवा की तरह भी देखें और करें —- विजय प्रताप सिंह

ड्यूटी को मात्र ड्यूटी ही नहीं, जनसेवा की तरह भी देखें और करें —- विजय प्रताप सिंह

ड्यूटी को मात्र ड्यूटी ही नहीं, जनसेवा की तरह भी देखें और करें —- विजय प्रताप सिंह सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि एक मददगार पुलिस के रूप में भी सामने आई है। पिछले

ड्यूटी को मात्र ड्यूटी ही नहीं, जनसेवा की तरह भी देखें और करें —- विजय प्रताप सिंह

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि एक मददगार पुलिस के रूप में भी सामने आई है। पिछले तीन दिनों के दौरान न केवल असहाय लोगों के घरों तक खाने का सामान भेजने का काम किया। जिले के इस संकट की घड़ी में एसएसपी से लेकर कांस्टेबल तक गरीबों और मजबूर लोगों को मदद कर रही है। प्रशासन एवं पुलिस की मेहनत का असर कल की अपेक्षा आज ज्यादा दिखाई दिया और सड़को गली कूचो में घूमने वाली युवा पीढी भी आज घरो में कैद रही तीव्र आवश्कता बैंक एवं डाक्टरो ,मेडिकल स्टोरो पर जाने वाली जनता के अलावा सडको पर कोई नज़र नहीं आया। लाकडाउन में जरूरतमन्दो का सहयोग करते हुए पुलिस कर्मी व समाज सेवी दिखे । वही सुरियावां थाना के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के द्वारा तमाम लोगों की आवश्यकताओं की चीजें गाड़ी में रखकर गरीब झुग्गी – झोपड़ियों में रहने वाले असहाय के बीच जाकर उन गरीबों का हाल जाना और उन्हें खाने की वस्तु सब्जी, फल, दाल ,चावल ,आटा आदि के पैकेट बांटकर मानवता की मिसाल पेश की। खाने की वस्तु पाकर के गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सुरियावा थाना के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ,सब इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel