
गोपीगंज में लगातार चौथे दिन बांटा गया असहायों को भोजन।
गोपीगंज में लगातार चौथे दिन बांटा गया असहायों को भोजन। अनिल कुमार( रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा लॉक डाउन के चौथे दिन गरीब और असहाय में जरूरतमंदों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से भोजन बांटा गया। नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, महामंत्री दिनेश कुमार उमर, मीडिया प्रभारी शुभम पाठक, कोतवाल कृष्णानंद
गोपीगंज में लगातार चौथे दिन बांटा गया असहायों को भोजन।
अनिल कुमार( रिपोर्टर )
भदोही। गोपीगंज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा लॉक डाउन के चौथे दिन गरीब और असहाय में जरूरतमंदों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से भोजन बांटा गया। नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, महामंत्री दिनेश कुमार उमर, मीडिया प्रभारी शुभम पाठक, कोतवाल कृष्णानंद राय एवं चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा के सहयोग से बाबा बड़े शिव पर बाहर से आए हुए श्रद्धालु, मिर्जापुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पहले मुसहर बस्ती, चौधरी मैरिज लान पश्चिम हाल के मुसहर बस्ती, कठौता मोड़ के मुसहर बस्ती, सोनपरी मुसहर बस्ती में कुल डेढ़ सौ पैकेट का जरूरतमंदों में बांटा गया। शनिवार को बांटे गये भोजन में मुख्य सहयोगी अनूप चौरसिया, बबलू मोदनवाल, जे ई मनोज कुमार, मनीष कौशल रहे तथा पुलिस को जलपान की व्यवस्था राम जानकी मिष्ठान भंडार के तरफ से रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List