
वार्ड नंबर 9 के सभासद प्रतिनिधि विनीत वैश्य ने गरीबों को निशुल्क राशन कराया मुहैया
महराजगंज/रायबरेली: भुखमरी का संताप झेल रहे गरीब दिहाड़ी मजदूर परिवारों को वार्ड नंबर 9 महराजगंज टाउन एरिया के रहने वाले सभासद प्रतिनिधि विनीत वैश्य ने लगभग एक दर्जन परिवारों को निशुल्क 21 दिन का राशन मुहैया कराया। आपको बता दें कि, कोरोना के प्रकोप के चलते सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन से पूरा
महराजगंज/रायबरेली: भुखमरी का संताप झेल रहे गरीब दिहाड़ी मजदूर परिवारों को वार्ड नंबर 9 महराजगंज टाउन एरिया के रहने वाले सभासद प्रतिनिधि विनीत वैश्य ने लगभग एक दर्जन परिवारों को निशुल्क 21 दिन का राशन मुहैया कराया। आपको बता दें कि, कोरोना के प्रकोप के चलते सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन से पूरा जनजीवन ठप हो गया है। जिससे रोज कमाकर रोज खाने वाले मजदूरों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं। यह जानकारी जब सभासद प्रतिनिधि व युवा भाजपा नेता विनीत वैश्य को पता चला,
तो उन्होंने वार्ड में घूम घूम कर लगभग एक दर्जन परिवार चिन्हित कर लिए, और स्वयं जाकर इन परिवारों में लाक डाउन की समय सीमा 21 दिन का राशन जिसमें आटा, दाल, चावल व मसाले तथा कड़ुवा तेल, आलू, चाय, चीनी, पत्ती, नमक आदि सामग्री की व्यवस्था करके परिवार के मुखिया को दी। सभासद की यह गरियादिली देखने के बाद लाभान्वित परिवारों हरीश, महेश, राजू, बुद्धू आदि ने कृतज्ञता जताई है।वहीं सभासद प्रतिनिधि विनीत वैश्य का कहना है कि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर यह फैसला किया है कि, आगे भी वह गरीबों की मदद अपनी क्षमता के अनुसार करते रहेंगे। उन्होंने समाज के अन्य संपन्न लोगों से भी गरीबों की मदद में आगे आने का आवाहन किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List