
दक्षिण निघासन रेंज ने शिकारियों पर की कार्यवाही
निघासन/लखीमपुरखीरी । बीते दिन मुखबिर की सूचना पर बैलहा जंगल-3 में खाबड़ लगाकर जंगली सुअर का शिकार करने के बाद बैलहा गाँव मे ही मांस के बटवारे के दौरान दक्षिण निघासन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पलटू राम राना, वन दरोगा शिवबाबू सरोज, अशोक कुमार वन रक्षक, कंधई लाल वन रक्षक, मोहन टीसी व स्थानीय वाचर के
निघासन/लखीमपुरखीरी । बीते दिन मुखबिर की सूचना पर बैलहा जंगल-3 में खाबड़ लगाकर जंगली सुअर का शिकार करने के बाद बैलहा गाँव मे ही मांस के बटवारे के दौरान दक्षिण निघासन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पलटू राम राना, वन दरोगा शिवबाबू सरोज, अशोक कुमार वन रक्षक, कंधई लाल वन रक्षक, मोहन टीसी व स्थानीय वाचर के साथ दबिश दी, जहाँ अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र रामआसरे, रंजीत पुत्र नंदराम, शंभू पुत्र छोटे, कमलेश पुत्र बनवारी वन विभाग की टीम को देख भाग निकले।ये अभियुक्त बैलहा, ठाकुर पुरवा, महादेव के निवासी है, इनके विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 44, 48(A), 51(i) एवम भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा-26 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की तलाश जारी है।
ये हुआ बरामद8 किलो कच्चा मांस व ढाई किलो पका हुआ मास, चार अदद खाबड़।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List