फूल-मालाओं व अंग वस्त्र से सम्मानित किये गये पुलिस के अधिकारी

फूल-मालाओं व अंग वस्त्र से सम्मानित किये गये पुलिस के अधिकारी

कालपी – बीते दो सप्ताह पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां हरीगंज में विप्र समाज के बार्ड अध्यक्ष के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा कालपी पुलिस द्वारा चौबीस घन्टे की भीतर किये जाने तथा माल सहित तीनों मुल्जिमों को जेल भेजने के साथ की गई कडी़ कार्यवाही पर विप्र समाज कालपी द्वारा कोतवाली

कालपी – बीते दो सप्ताह पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां हरीगंज में विप्र समाज के बार्ड अध्यक्ष के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा कालपी पुलिस द्वारा चौबीस घन्टे की भीतर किये जाने तथा माल सहित तीनों मुल्जिमों को जेल भेजने के साथ की गई कडी़ कार्यवाही पर विप्र समाज कालपी द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित तीन अन्य पुलिस के अधिकारियों का स्वागत किया।

शुक्रवार की सुबह 11 बजे कोतवाली कालपी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एंव परशुराम सेना कालपी इकाई के आधा सैकडा़ पदाधिकारियों ने बीते 07 मार्च 2020 को विप्र समाज के संगठन के बार्ड अध्यक्ष सुनील शुक्ला पुत्र राज किशोर शुक्ला निवासी हरीगंज कालपी के घर में हुई लाखों रूपये की चोरी की घटना का खुलासा कालपी पुलिस की सक्रियता के चलते चौबीस घन्टे में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने का किया गया सराहनीय कार्य को लेकर आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल, क्राइम इस्पेक्टर मनोज मिश्रा,महमूदपुरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अशोक कुमार को फूल मालाओं व अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया तथा पुलिस द्वारा चोरी के मामले का खुलासा शीध्र करने पर प्रसंन्शा की गई।   

 इस दौरान राम कुमार तिवारी एड०,राजेन्द्र द्विवेदी पुजारी जी,राजू पाठक,आर०एन०शुक्ला, हरिशचन्द्र दीक्षित,सुनील शुक्ला,अखिल जैतली, अवधेश बाजपेयी, मनोज पाण्डेय,अमित तिवारी,दीपक शर्मा, नीलाभ शुक्ला,दीपू तिवारी, राकेश तिवारी, अशोक बाजपेई,लाला द्विवेदी,योगेश द्विवेदी,छोटू तिवारी आदि बडी़ संख्या में लोग मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel