सेल्फ आइसुलेट हुए राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल

सेल्फ आइसुलेट हुए  राज्यमंत्री  रमाशंकर पटेल

मीरजापुर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब प्रदेश के मंत्री भी घर पर ही सेल्फ आइसुलेट हो रहे है। शनिवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल अपने आवास पर सेल्फ आइसोलेट हो गए। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल शनिवार को अपने निज निवास स्थान पर सेल्फ आइसुलेट हो गए, वहीं सभी कार्यक्रम रद्द कर

मीरजापुर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब प्रदेश के मंत्री भी घर पर ही सेल्फ आइसुलेट हो रहे है। शनिवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल अपने आवास पर सेल्फ आइसोलेट हो गए। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल शनिवार को अपने निज निवास स्थान पर सेल्फ आइसुलेट हो गए, वहीं सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए व लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। इस वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में योगी सरकार ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि सभी मंत्री अपने-अपने घरों में रहकर काम करें।

ऐसे में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल खुद को घर में आइसुलेट रह कर लिया है। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल का कहना है कि कोरोना से बचाव को लेकर वह सेल्फ आइसुलेट हुए हैं। कुछ दिन पहले वह एक बैठक में भाग लिए थे, जिसके बाद वह अब सेल्फ आइसुलेट हुए हैं, वही किसी भी प्रकार की कोई कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। इसके साथ-साथ वह किसी से मिलेंगे भी नहीं। जाहिर है कि जिले के सांसद अनुप्रिया पटेल शुक्रवार से ही खुद सेल्फ आइसुलेट हो चुकी है। अब ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भी एहतियात के तौर पर खुद अपने आवास पर सेल्फ आइसुलेट हो गए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel