
तेज रप्तार से आ रही पिकप अनियंत्रित होकर पलटी
पिकप में सवार चार पशु में तीन की मौत एक घायल , बस्ती की ओर से आ रहे थे पशु तस्कर ,खजनी पुलिस रोकने का किए प्रयास ,भागते समय अनियंत्रित होकर पलटी ,आक्रामक थे पशु तस्कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की किये कोशिश, बरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन पर SP साउथ
पिकप में सवार चार पशु में तीन की मौत एक घायल , बस्ती की ओर से आ रहे थे पशु तस्कर ,खजनी पुलिस रोकने का किए प्रयास ,भागते समय अनियंत्रित होकर पलटी ,आक्रामक थे पशु तस्कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की किये कोशिश,
बरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन पर SP साउथ के निर्देशन में क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण के नेतृत्व में गश्त कर रहे इंस्पेक्टर खजनी के घेरा बन्दी में भगे पशु चोर अनियतन्त्रित होकर पलटे गए , जिसमे तीन पशु के घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ,एक घायल पशु सहित पिकप बरामद हुआ ।मृतक पशु को पस्तमार्टम करवाया गया । जीवित पशु का इलाज ग्राम प्रधान के नेतृत्व में किया जा रहा ।
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे इंस्पेक्टर खजनी को मुखबिर से सूचना मिला ,सन्दिग्ध हाल में पिकप से पशु चोर जा रहे है । सूचना के आधार पर खजनी पुलिस नन्दापर के पास घेराव किये । पुलिस को देख पशु चोर रप्तार तेज कर भागने लगे। पशु चोर पिकप की रप्तार तेज कर बीच रास्ते भगवान पुर मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गए । जिसमे दो जोड़े बैल सवार तीन की मौके पर मौत हो गई और पशु तस्कर फरार हो गए।
घटना स्थल पर इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल , उपनिरिक्षक अरविंद यादव , उपनिरिक्षक रवि कुमार , हेड कांस्ट्रेबल प्रभाकर पांडेय , राज कुमार भारती , प्रवीन कुमार , बीर सिंह , मौके पर पहुँचे । घायल पशु को भगवान पुर ग्राम प्रधान प्रभु प्रसाद के नेतृत्व में उपचार किया जा रहा । ग्राम प्रधान के भाई सिरताज कुमार के सहयोग से मृत पशुओं का पोस्टमाटर्म पशु चिकित्सक डॉ आर के यादव द्वारा किया गया ।बैधानिक कार्यवाई खजनी पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List