
कोरोना वायरस के चलते समाज सेवी रवि गुप्ता ने बांटे मास्क
पलिया कला /लखीमपुर खीरी ।इन दिनों कोरोनावायरस के बचाव व जागरूकता के लिए तमाम संगठनों ने कदम उठाया हुआ है। इसी क्रम में पलिया में कोरोना से बचाव की हुई शुरुआत आगे बढ़ कर आए भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता भीड़भाड़ वाले स्थान रामलीला गेट पर आम जनमानस रिक्शा और ऑटो वालों को
पलिया कला /लखीमपुर खीरी ।इन दिनों कोरोनावायरस के बचाव व जागरूकता के लिए तमाम संगठनों ने कदम उठाया हुआ है। इसी क्रम में पलिया में कोरोना से बचाव की हुई शुरुआत आगे बढ़ कर आए भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता भीड़भाड़ वाले स्थान रामलीला गेट पर आम जनमानस रिक्शा और ऑटो वालों को रोककर लोगों से सफाई का ध्यान देने और सुरक्षित रहने के साथ-साथ निशुल्क मास्क वितरण किया गया।
रवि गुप्ता एवं विजय महिंद्रा, चौकी इंचार्ज पलिया ने अपने हाथ से आने-जाने वाले लोगों को मास्क पहनाए और सफाई का ध्यान रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर उनके साथ में रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्री विजय महेंद्रा जी पलिया चौकी इंचार्ज उदय भान यादव अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे निरंकार प्रसाद बरनवाल रामचंद्र शुक्ला आकाश गुप्ता कमलनाग, कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं अशोक मिश्रा भी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List