
सजगता के बल पर हम कोरोना को भी हरा देंगे – घनश्याम
विशेष संवाददाता गोण्डा -अतीक राईन तरबगंज,गोण्डा-सजगता के बल पर हम कोरोना को भी हरा देंगे उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता व जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पिछडा मोर्चा घनश्याम जायसवाल ने जनपद गोंडा विकासखंड तरबगंज के ग्राम पंचायत रामापुर के मजरा नमाज पुरवा अनुसूचित जाति के बच्चों का हैंण्ड वाश से हाथ धुलाई के बाद निःशुल्क डिटाल साबुन वितरण
विशेष संवाददाता गोण्डा -अतीक राईन
तरबगंज,गोण्डा-
सजगता के बल पर हम कोरोना को भी हरा देंगे उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता व जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पिछडा मोर्चा घनश्याम जायसवाल ने जनपद गोंडा विकासखंड तरबगंज के ग्राम पंचायत रामापुर के मजरा नमाज पुरवा अनुसूचित जाति के बच्चों का हैंण्ड वाश से हाथ धुलाई के बाद निःशुल्क डिटाल साबुन वितरण करते हुए कही।
घनश्याम जायसवाल ने ग्रामीण को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खाँसी और छींकते समय इस्तेमाल किए टिशू को कूडे़दान में ही फेकें। हाथों को बार बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं।बुखार और खांसी ,साँस लेने में परेशानी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें। संक्रमित व्यक्ति से उचित दुरी बनाये रहे।
नीरज,अक्षम,अंकित, विश्वकुमार,विशाल,रामकुमार, मोहिनी सुनंदन कांति साधना शिवा मोहित अतुल अनुप्रिया रूबी मंजू ज्योति विनय साधना रुचि निक्कू कंचन अंजलि पिंकी चांदनी चावली कोमल आलोक इंद्र कुमार शिव कुमार अंशिका सोना प्रदीप मालवीय रेशमा रोशनी जय श्री साधना गुंजा शिवा राहुल निधि ओमप्रकाश रजनी शिवांगी राजवीर रेखा सुनील गौतम विक्रम पूजा सूरज रितेश निखिल प्रियांशी प्रिंस अंकुर,आँचल,राजन,पलक,पायल,काजल,अंशिका, सूरज,रीतेश, सहित सैकड़ों बच्चो को साबुन का वितरण किया।
इससे पहले घनश्याम जायसवाल कई हरजन बाहुल मजरे में निःशुल्क साबुन बाट चुके है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List