
मोढ में बालू लदा ट्रक पलटा,हादसा टला ।
मोढ में बालू लदा ट्रक पलटा,हादसा टला । मनोज वर्मा (रिपोर्टर ) मोढ भदोही । गुरुवार तेज रफ्तार ओवर लोड ट्रक मोढ मे पलट गया जिसमें ट्रक का क्लीनर और ड्राईवर बाल – बाल बच गये । घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग मे दिन रात ट्रकों की धमाचौकड़ी बनी रहती
मोढ में बालू लदा ट्रक पलटा,हादसा टला ।
मनोज वर्मा (रिपोर्टर )
मोढ भदोही । गुरुवार तेज रफ्तार ओवर लोड ट्रक मोढ मे पलट गया जिसमें ट्रक का क्लीनर और ड्राईवर बाल – बाल बच गये । घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग मे दिन रात ट्रकों की धमाचौकड़ी बनी रहती है। घटना गुरुवार सुबह मोढ बाजार त्रिमुहानी रोड़ में हुई। ग्रामीण बच्चा, पिंकू, कन्नू आदि ने बताया कि हादसे में क्लीनर व ड्राइवर बाल-बाल बच गये और कोई हताहत नही हुई ।लेकिन इस समय इस मार्ग में शाम होते ही मोढ चौकी के सामने से ओवरलोड ट्रक फर्राटा भरते है। पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठी तमाशबीन बनी रहती है और ओवरलोड ट्रक ड्राइवर बेखौफ होकर पुलिस चौकी के सामने से ओवरलोड ट्रक को लेकर के गुजरता है। बालू लदे ट्रकों से पानी रिसता है जिससे साफ है कि नदी से बालू निकाली जा रही है। इन वाहनों की धमाचौकड़ी से ग्रामीण सहमें हुए रहते है। ग्रामीणों का कहना है कि सिंगल रोड़ में ये वाहन बीच सड़क में खड़े हो जाते है। इस मनमानी पर प्रभावी अंकुश नहीं लग रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List