
कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सिधुआ बाजार में बांटा माक्स व साबुन
पडरौना,कुशीनगर। देश में बढ़ रहा है कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को पडरौना विकास खंड के ग्राम जंगल बनवीरपुर सिधुआ बाजार के पंचायत भवन में उपस्थित गांव की महिलाओं और बच्चों में नि:शुल्क माक्स व साबुन देकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जंगल बनवीरपुर सिधुआ बाजार से जुड़े समाजसेवी व क्षेत्र
पडरौना,कुशीनगर। देश में बढ़ रहा है कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को पडरौना विकास खंड के ग्राम जंगल बनवीरपुर सिधुआ बाजार के पंचायत भवन में उपस्थित गांव की महिलाओं और बच्चों में नि:शुल्क माक्स व साबुन देकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जंगल बनवीरपुर सिधुआ बाजार से जुड़े समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य बी.के सिंह कुशवाहा ने गांव के महिलाओं समेत बच्चों के आलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रि से जुड़ी महिलाओ में लगभग 100 माक्स व 300 के करीब साबुन वितरण किया गया व कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता का काम किया गया ।इस दौरान वरिष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मालती मिश्रा,सुनीता कुशवाहा,वृंदा देवी,पार्वती देवी, मालती वर्मा,सरोज देवी,ज्ञानती देवी के अलावा रामू कुशवाहा, सत्येंद्र मिश्रा,शैलेश मिश्रा,हरिराम कुशवाहा,बलवंत सिंह पटेल समेत आदि गांव से जुड़े लोग शामिल रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List