
पेड़ के नीचे दबने से वृद्धा की हुई मौत ।
पेड़ के नीचे दबने से वृद्धा की हुई मौत । मनोज वर्मा( रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे आसमानी कहर से कोईरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवैया गांव में वृद्धा के ऊपर पेड़ गिरने से हुई दर्दनाक मौत । बताते चलें कि आसमानी कहर से पेड़ समेत उसकी डाल वृद्धा की
पेड़ के नीचे दबने से वृद्धा की हुई मौत ।
मनोज वर्मा( रिपोर्टर )
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे आसमानी कहर से कोईरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवैया गांव में वृद्धा के ऊपर पेड़ गिरने से हुई दर्दनाक मौत । बताते चलें कि आसमानी कहर से पेड़ समेत उसकी डाल वृद्धा की काल बन गया। पुलिस ने मृतक वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।डीघ ब्लाक के कलिक मवैया गांव निवासी दलित स्व.दुखी राम की पत्नी गुमानी देवी 65 वर्ष बारिश के दौरान एक मड़हे से दूसरे मड़हे में जा रही थी, तभी अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ और उसकी डाल के नीचे दबकर वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही कटरा चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List