कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करेंगी आशा व आंगनवाड़ी

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करेंगी आशा व आंगनवाड़ी

इटियाथोक में आशा। आंगनबाड़ी को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –खतरनाक और जानलेवा कोरोना के भयानक प्रकोप से क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने के लिए इटियाथोक क्षेत्र में घर-घर आशा बहुये और आंगनवाड़ी दस्तक देंगी। इसके लिए बाकायदा आगामी 16 से 31 मार्च तक सम्पूर्ण क्षेत्र में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया

इटियाथोक में आशा। आंगनबाड़ी को दिया गया प्रशिक्षण

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
खतरनाक और जानलेवा कोरोना के भयानक प्रकोप से क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने के लिए इटियाथोक क्षेत्र में घर-घर आशा बहुये और आंगनवाड़ी दस्तक देंगी। इसके लिए बाकायदा आगामी 16 से 31 मार्च तक सम्पूर्ण क्षेत्र में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए इन्हें शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक केंद्र पर प्रशिक्षण दिया गया।

यहां पर यूनीसेफ के बीएमसी अनुराग त्रिपाठी और बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह सहित डॉ0 स्वेता त्रिपाठी की देखरेख में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षिका डॉ0 स्वेता त्रिपाठी ने बताया कि इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर दस्तक देकर खतरनाक दिमागी बुखार व अन्य संक्रामक बीमारियों के साथ ही कोरोना वायरस के बारे में भी लोगों को जागरुक किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए इन सभी को प्रशिक्षित किया गया है। बताया कि क्षेत्र में अन्य बीमारियों सहित इस बार कोरोना वायरस के प्रति जनजागरुकता अभियान चलाया जाना है। आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक करेंगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel