
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में बनाये गये दो आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में बनाये गये दो आइसोलेशन वार्ड संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। चाइना से शुरू हुए कोरोना वायरस का प्रकोप भारत मे पहुंचने की खबर के बाद जहां हड़कम्प का माहौल है वहीं इससे निबटने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है। इसके लिए भदोही
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में बनाये गये दो आइसोलेशन वार्ड
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। चाइना से शुरू हुए कोरोना वायरस का प्रकोप भारत मे पहुंचने की खबर के बाद जहां हड़कम्प का माहौल है वहीं इससे निबटने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है। इसके लिए भदोही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो के लिए दस-दस बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं। जिसमें पहला वार्ड जिला मुख्यालय के महाराजा चेतसिंह अस्पताल ज्ञानपुर और दूसरा महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय भदोही में बनाया गया है। चिकित्सालय में बनाये गए वार्ड में पांच चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं। चिकित्सको ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है बल्कि कुछ सावधानियां रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सावधानियों के निर्देशों का पालन कर कोरोना से बचाव किया जा सकता है। ज्ञात हो कि अभी जिले अभी तक कोई वायरस से संक्रमित मरीज की पहचान नही हुई है। लेकिन फिर भी जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही कमर कस कर तैयार है। चिकित्सको की माने तो इसके संक्रमण से बचने के लिए हाथ की सफाई, मास्क पहनना प्रमुख है। हालांकि लोगों को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नही है हर स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से तैयार है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List