अयोध्या विवाहिता से कार मे गैंग रेप

अयोध्या विवाहिता से कार मे गैंग रेप

संस्कृति की असली रक्षक माताएं और बहनें है: राम परिहार लोक के राम, पर बोलते वक्ता लोक शास्त्र भी रामकथा है :मृदुला सिन्हा अयोध्या! डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय संस्कार भारती ललित कला अकादमी नई दिल्ली अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लोक के राम विषय पर आयोजित कान्क्लेव के दूसरे दिन 5 मार्च

संस्कृति  की  असली  रक्षक माताएं और बहनें है:  राम परिहार 

लोक के राम, पर बोलते वक्ता 
लोक शास्त्र भी रामकथा है :मृदुला सिन्हा
 

Ayodhya ki badi khabre …..

अयोध्या! डॉ0   राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय संस्कार भारती ललित कला अकादमी नई दिल्ली अयोध्या शोध  संस्थान के संयुक्त तत्वावधान  में लोक के  राम विषय पर आयोजित कान्क्लेव के दूसरे दिन 5 मार्च  को सुबह 10:30 बजे से एकेडमी सत्र का आयोजन किया गया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवाण के रामपरिहार ने कहा कि भारत की पवित्र धरती पर राम और कृष्ण के रूप में प्रभु राम ने अवतार लिया जय भारत जैसा सुंदर देश पूरी पृथ्वी पर कहीं नहीं है एक सास्तव परंपरा में लोक परंपराओं में काफी काफी संभाल कर रखा है अंग्रेजों की गुलामी के बाद भारत अभी बचा है अब भविष्य के निर्माण की सामग्री को बचा कर रखना होगा उन्होंने कहा कि हल्दीघाटी की लड़ाई   मे लोक खड़ा है संस्कृति  की  असली  रक्षक माताएं और बहनें है 

उन रीति-रिवाजों को अपनी परंपराओं के अनुरूप बचा कर रखना होगा सांस्कृतिकता की ओर अमृतधारा है जब तक शरीर में जल रहेगा तब तक संस्कृति रहेगी बाल्मीकि विराट छाया में मां धरती की विशाल आंचल में सीता ने लव कुश को जन्म दिया लोक  सारी विद्याए प्रदान करता है परिहार ने कहा है कि  खेती और संस्कृति दोनों में राम बसते हैं हम राजनीतिक रूप से गुलाम रहे हैं लेकिन हमारी लोक परंपराओं ने हमें बचाए रखा जन्म से मृत्यु के गीतों में भी उत्सव मनाया जाता है उसमें भी राम बसते हैं उठते राम चलते राम भारतीय लोक के राम आत्मा में बसते हैं भगवान राम संकट के समय आत्मीय सबर प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि मन क्रम वचन की संस्कृति में हमें राम से होती है

  चिंतक नरेंद्र कोहली ने कहा कि रामकथा का सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम वन गमनहाै सारी अयोध्या उनके पीछे जा रही थी वन गमन से रोकने के लिए एक ऋषि भी राम को रोकने के लिए कोशिश नहीं की  वन गमन राम ना करें ऋषि बुद्धिजीवी कह जाते हैं कि ऋषि यों ने ही राम के चरित्र को लोक का  राम बनाया विश्वामित्र ने  राम को प्रजा का शासन सिखाया राजा को प्रजा के पास जाना चाहिए कोहली ने कहा कि राजा अपने राज्य की रक्षा करता है ऋषि संपूर्ण राष्ट्र की चिंता करता है यज्ञ  से  तात्पर्य  हवन हवन से नहीं इसके पीछे  का संकल्प होता है   आप यह भी देखें कि राष्ट्र को कौन खंडित कर रहा है

राम की आध्यात्मिक शारीरिक शक्ति की परीक्षा धनुष भंग है मां कौशल्या का उदाहरण देते हुए उन्हें कहा कि पिता ने कहा वन जाओ  मैं कहती हूं कि तुम वन मत जाओ पिता के वचन से करीब कल ही बड़ा मेरा वचन है उन्होंने कहा कि बुद्ध जीवो को यदि समाज से हटा दिया जाए तो समाज कल्याण नहीं हो सकता है राम का संकल्प पूरी  पृथ्वी से राक्षस से  हीन कर दूंगा र राम का यह आश्वासन समाज की प्रतिबद्धता का परिचायक है उन्होंने कहा कि राम रावण युद्ध  तो वानर का था  सिर्फ नेतृत्व राम किया था राम के नेतृत्व की क्षमता थी कि वह एक प्रभु संपन्न राज्य से युद्ध किया राष्ट्र के का एकीकरण का कार्य राम ने किया !

सत्र को संबोधित करती हुई गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा कि रामकथा बार बार सुनी जाती है लोक शास्त्र   में भी राम कथा है  बाल्मीकि और तुलसीकृत रामायण की वजह से ही राम को नजदीक से देख पाए शास्त्र एव  लोक दोनों के नायक राम है उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवीयो का नरसंहार प्रथम मानसिक मानसिक छति के बाद शारीरिक  छति  होती है वर्तमान संदर्भों में यह चरितार्थ    होता है आज के समय में हमे लुक और शास्त्र दोनों के राम चाहिए हमारे अंदर ज्ञान की ज्योति कहीं भी से आनी चाहिए! गोवा के पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा डॉ स्वर्ण अनिल श्रीमती शुभ्रा डॉक्टर रानी झा डॉक्टर विद्या बिंदु सिंह एवं कार्यक्रम की संयोजिका मालिनी अवस्थी ने संबोधित किया !

सत्र की अध्यक्षता करते हुए मालनी अवस्थी ने कहा कि लोक संस्कृत में राम अकेले नहीं है सीता संयुक्त है हमारे पुरखों ने यह मान्यता दी है कि सीता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है लोक संस्कृतियों   ने राम  को संवारा  है भारतीय लोक मानस में सीता स्थापित हैं सीता का संघर्ष लोक मान्यताओं को करता है सीता का चरित्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश देता है सीता का  भाग बेटियों से जोड़ा गया सीता का अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मिला है लोक में सीता का स्थान सर्वश्रेष्ठ है सभी प्रतीक सीता और राम के हैं परिवार की छवि भी सीता और राम की है डॉ स्वर्ण अनिल ने कहा कि विश्व के राम सीता का एक आदर्श युगल   नायक हैं भारत के विभिन्न हिस्सों में रामायण की अलग-अलग कहानियां है

राम और खीना मिजोरम मे गाई जाती है  मिजोरम के देवपर्वत पर राम कथा चित्रो में अंकित है! शुभ रास्ता ने कहा कि भारतीय लोक संस्कृत की शुरुआत राम के गीतो से होती है राम सीता से ही भारतीय मानस का चरित्र निर्माण हुआ है!  डॉ विद्या बिंदु  सिंह ने कहा सीता का चरित्र भारतीय जनमानस के लिए सर्वोत्तम शिखर माना जाता है ! डॉ0  रानी झा ने कहा कि मिथिला के लिए सीता एक संस्कार है और सीता के जन्म से चला रहा सीता की दृढ़ शक्ति का परिचायक है जो लक्ष्मण रेखा पार करने की क्षमता रखती है! 

कार्यक्रम का संचालन अमित पांडे और राहुल चौधरी ने किया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ  एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया!  कार्यक्रम में कुलपति प्रो  मनोज दीक्षित डा0 विमलेन्द्र  मोहन मिश्र डॉक्टर यतींद्र मोहन मिश्र  प्रोफेशन एसएन शुक्ला प्रोफेसर  अशोक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

हरी झंडी दिखाते एसएसपी आशीष तिवारी दुनिया देखेगी अयोध्या के ग्रामीण महिलाओं का दमखम :एसएसपी आशीष तिवारी 

एसएसपी ने किया  उद्घाटन

अयोध्या!

ग्रीन ग्रुप का निर्माण उन इलाक़ों में किया जा रहा है जिन इलाकों में नशीली शराब के कारण अब तक कई लोगों ने अपने जान गंवा चुके हैं और कम उम्र के बच्चे इसमें लिप्त हैं इसी को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आशीष तिवारी जी के निर्देशन में इस ग्रुप का निर्माण किया गया है|

विदित हो कि ग्रीन ग्रुप का निर्माण 2 महीने की अथक ट्रेनिंग जिसमें महिलाओं को आत्मरक्षा ज्ञान सरकारी योजनाओं का ज्ञान अक्षर ज्ञान सामाजिक ज्ञान से अवगत करवाने के बाद प्रत्येक गांव से 25 25 महिलाओं का समूह जिसे ग्रीन ग्रुप नाम दिया जाता है। जिसका निर्माण आज ग्रीन ग्रुप का निर्माण अयोध्या के 5 गाँवो में किया गया।

Ayodhya ki badi khabre …..

श्री राम के रामराज के संकल्पना पर आधारित ग्रीन ग्रुप नजदीकी पुलिस थाने को गांव में हो रहे असामाजिक कार्य जैसे- छोटे-छोटे अपराध, कच्ची शराब पर एक बाज की निगाह की तरह निगरानी रखेंगे, तथा ग्रामीण बच्चे और बच्चियों को स्कूल भेजने का प्रयत्न करेंगे। गांव में दहेज प्रथा,बाल विवाह, के खिलाफ एक शंखनाद की शुरुआत, इन महिलाओं ने होप वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में किया!

एसएसपी के निर्देशन वर्ष 2015 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय व दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो के गैर सरकारी संगठन के सहयोग से ग्रीन ग्रुप की शुरूआत हुई थी। (NGO) के फाउंडर्स दिव्यांशु उपाध्याय रवि मिश्रा, श्यामाकान्त सुमन, संदीप गुप्ता ने इस ग्रुप के शुरू करने का उद्देश्य घरेलू हिंसा के खिलाफ, महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है तथा गांवो में चल रहे शराब, जुँआ इत्यादि नशाखोरी से गाँव को मुक्त कराना है । इसके अलावा ग्रीन ग्रुप द्वारा गांवो में अशिक्षा को भी दूर किया जाता है।

अगर आप के दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो जलते दिए को भी कोई बुझा नहीं सकता ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्रीन ग्रुप ने, देश दुनिया का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहा नारी शक्ति न पहुंची हो महिला शक्ति सिर्फ शहरो तक सीमित नहीं है ये ग्रामीण इलाको में भी महिला शक्ति हमेशा आगे निकल कर आयी है और इस ग्रुप के माध्यम से इन छात्रो ने महिला शक्ति को एक नई दिशा दी है तथा समाजिक बुराइयों के लिए इन्हें सशक्त किया है। इस संस्था की शुरुआत करने वाले बीएचयू व डीयू के छात्रों का कहना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने गुलाबी गैंग बनाकर समाज की कुरीतियों को दूर किया था उसी के तर्ज पर हमने इन महिलाओं का ग्रीन ग्रुप तैयार किया गया है

जो नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करेगी।इस अवसर पर  एसएसपी  ने हरी झंडी दिखाकर इन महिलाओं को उनके गांव में रवाना किया और उद्घाटन के अवसर पर कहां की यह संस्था बीएचयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों का है जिसमें अवध यूनिवर्सिटी के बच्चे भी जुड़कर गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे साथ ही साथ उन्होंने अपना नंबर सभी महिलाओं के बीच वितरण किया और कहा की किसी प्रकार की भी असामाजिक कार्य अगर आपके गांव में हो तो हमें तत्काल सूचना दें।

एसएसपी ने कहा कि आप लोगों को एक रंग की साड़ी हरे रंग की इसलिए दी गई है कि अब इस पूरे ग्रीन ग्रुप में कोई भी जात पात या धर्म नही है। अब यह आपका एक परिवार जो मिलकर गांव में से नशा, जुआ और महिला संबंधित अपराध को रोकेंगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया के साथ-साथ होप संस्था से रवि मिश्रा,दिव्यांशु उपाध्याय, श्यामकांत, संदीप,विकास, अभय शर्मा,प्रशांत गौड़,सौरभ सिंह, दिव्या तिवारी। होप संस्थान को अयोध्या पुलिस टीम का पूरा सहयोग रहेगा

विवाहिता से कार मे गैंग रेप 

अयोध्या। बस्ती जनपद  की विवाहिता का उसकी ससुराल से अपहरण करके अयोध्या बस स्टैंड के पीछे गैंगरेप किया गया। इसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज नहीं करने व विवाहिता को डांट कर थाने से भगा देने का आरोप है।   वहीं इसकी शिकायत विवाहिता ने एसएसपी से करके आरोपियों पर केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की है।

बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में शिकायत की है कि उसकी सगी मौसी व जेठानी उसे बीते एक मार्च को दवा दिलाने के बहाने ससुराल से लेकर हरैया अस्पताल गई। वहां पहले से खड़ी एक कार में सवार उसके गांव निवासी अजीत व राजकुमार ने उसे जबरदस्ती मौसी व जेठानी के सहयोग से कार में बैठा लिए।

विरोध करने पर दोनों लोग उसका मुंह दबाकर बैठाकर अयोध्या लाए और वहां बस स्टैंड के पीछे कार खड़ी करके शाम को लगभग छह बजे दोनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोनों ने विवाहिता का मोबाइल छीन कर उसे कार से जबरदस्ती बाहर फेंक दिया।

पीड़िता का आरोप है कि उसने कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया। तब उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने व आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की फरियाद की है। इस संबंध में कोतवाल अयोध्या सुरेश पांडेय का कहना है कि उनके सामने ऐसी किसी घटना के बारे में कोई तहरीर नहीं दी गई है और न कोई विवाहिता उनसे मिली है!

राजस्व विभाग की नाक नीचे हो रही बाल मजदूरी

रूदौली /अयोध्या !उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार भले ही जनता के हितों की बात करती है और निशुल्क शिक्षा तथा इत्यादि सुविधा उपलब्ध कराकर बाल मजदूरी रोकने का भरसक प्रयास कर रही है लेकिन बाल मजदूरी रुकने का नाम नही ले रही है और इसको पलीता खुद सरकारी विभाग के लोग ही लगा रहे हैं।ताजा मामला तहसील रूदौली का है

जहां परिसर में एक रोड का डामरीकरण हो रहा है और उस रोड के निर्माण के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे काम कर रहे है हालात कैसे सुधरे जब खुद राजस्व विभाग की नाक के नीचे बाल मजदूरी हो रही है।और तो और भनक लगने पर जब कुछ पत्रकार खबर संकलन के लिए गए तो वहां पर मौजूद उपजिलाधिकारी का चालक पत्रकारों द्वारा बाल मजदूरों की फ़ोटो खींचने पर भड़क उठा और कहने लगा कि सरकार इनकी कोई व्यवस्था नही कर रही है

आप लोग पत्रकार हो आप ले जाओ और इनको अपने घर मे रख लो या फिर बाल मजदूरी (काम) करने दो यहां इनको 500 रुपये रोजाना मिलता है।कौन देगा इनको पैसे आप दोगे या सरकार।बड़ा सवाल ये उठता है जब सरकार का सबसे जिम्मेदार विभाग राजस्व विभाग ही अपने परिसर में बाल मजदूरी करवाएगा तो देश तथा प्रदेश से बाल मजदूरी कैसे खत्म की जाएगी।।

चौक मस्जिद मे महफिल  8 मार्च को

  अयोध्या! पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के दामाद एवं उनके उत्तराधिकारी हजरत अली इन्बे   अबी तालिब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 8 मार्च को रात 9 बजे  मस्जिद हसन रजा खा चौक में  मौलूद -ए- काबा   नाम से एक भव्य महफिल का आयोजन होगा  मस्जिद  मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हुज्जत  एवं मस्जिद के पेश नमाज मौलाना मोहम्मद मोहसिन के निर्देशन में आयोजित होने वाली इस महफिल को सफल बनाने के लिए मुताबिक तौकीर   को महफिल का संयोजन एवं हसन रजा को सह संयोजक बनाया गया !

 प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी 

बीकापुर/ अयोध्या !तहसील के हनुमान मंदिर में एक प्रेमी जोड़े ने लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई सहजपुर मठिया निवासी अजय एवं मुमारीच नगर निवासी आरती ने तहसील स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई हनुमान मंदिर के सामने ही अजय ने आरती को सिंदूर दान किया नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव सूबेदार वर्मा बलराम यादव अर्जुन निषाद समेत कई लोगों ने शादी गवाह बने! नगर पंचायत अध्यक्ष ने शादी करवाई

कांग्रेस की नैया डूब चुकी है- करन त्रिपाठीमहानगर अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता से  दिया त्याग पत्र 

अयोध्या!  महानगर युवक काँग्रेस कमेटी अयोध्या के अध्यक्ष  करन त्रिपाठी ने आज अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ पद और पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। नगर के शान-ए-अवध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा महानगर युवा कांग्रेस कमेटी अयोध्या के अध्यक्ष  करन त्रिपाठी के द्वारा की गई।

उक्त अवसर  करन त्रिपाठी ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी की जिस विचारधारा से प्रभावित होकर मैं पार्टी मे शामिल हुआ था , कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपना प्रेम व आशीर्वाद देते हुए मुझे महानगर युवक कांग्रेस कमेटी अयोध्या के अध्यक्ष पद का महत्वपूर्ण पद देकर मुझे सम्मानित भी किया तबसे मैंने आज तक जो भी दिशा निर्देश पार्टी की तरफ से मुझे दिये गए

उसका मैंने अपने सामर्थ्य और अनुभव के आधार पर अपने कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के साथ तन मन धन से पूरे ईमानदारी से निष्ठापूर्वक निभाने की पूरी कोशिश की  मैंने कोई पार्टी पर अहसान नहीं किया यह मेरा फर्ज और परम कर्तव्य था लिहाजा उसे निभाना ही होता है! लेकिन इस सभ्य समाज और पार्टी के लिए एक विजन और जो कार्य करने के लिए कांग्रेस पार्टी मे आया था मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब उस विचारधारा से भटक चुकी है,

सभी नेता बनने मे और बड़े पद पाने मे लगे है !सभी लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी फोटो और ज्ञापन देते हुए अखबार की प्रति अपने प्रदेश नेतृत्व और केन्द्रीय नेतृत्व को भेज कर खुश करने मे लगे है और नेतृत्व भी खुश है और इसी आधार पर एक एक विधानसभा मे 15 -15 दावेदार विधायक का चुनाव लड़ने का दावा भी भर रहे हैं कुछ लोगों ने तो सांसदी की भी तैयारी शुरू कर दी है !

जब सब नेता बनेंगे तो कार्यकर्ता कहाँ रह जायेगा किसी भी पार्टी की सबसे मजबूत रीढ़ होती है वो होते है उसके कार्यकर्ता और नेतृत्व कार्यकर्ताओं की जिस प्रकार की उपेक्षा कर रही है ऐसे में पार्टी का जनाधार खत्म होना स्वाभाविक है।पार्टी के तरफ से न कोई जमीनी स्तर पर कार्य, न आम जनता से कोई सरोकार और न ही संगठन के मजबूती पर कोई ध्यान है !इसी कारण जनता में कांग्रेस पार्टी की कोई स्वीकार्यता नही है।कांग्रेस पार्टी मे इसी दिशाहीन नेतृत्व, गंदी राजनीति के कारण और पार्टी की यह दुर्दशा देखकर काफी समय से आहत महसूस कर रहा था और अब मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी की नैया पूरी तरह से डूब चुकी है

जिसमे सवारी करना तो डूबना निश्चित  है !ऐसे मे कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करना अपना समय और शक्ति को बर्बाद करने जैसा होगा और आप जनता के हित लिए कुछ नही कर सकते हैं। इसलिए अपने कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि हम सबको अपने पद पर बने रहना और कांग्रेस पार्टी मे रहना उचित नहीं है! मुझे यह भी पता है

जब तक यह इस्तीफा मेरा नेतृत्व तक पहुचेगा तब तक नेतृत्व को मेरे बारे मे काफी नकारात्मक चीजे बहुत बेहतर तरीके से यहाँ के नेता लोग बता चुके होंगे और नेतृत्व इसे स्वीकार भी कर लेगा और नेतृत्व इसके सच्चाई के बारे में जानने की कोशिश भी नही करेगा इसी को दिशाहीन नेतृत्व कहते हैं और ऐसा नेतृत्व और नेताओं के द्वारा की जा रही गंदी राजनीति ही कांग्रेस पार्टी को रसातल मे ले जाएगी! ऐसे में इस तरह की पार्टी में अब घुटन महसूस कर रहा हूँ।

लिहाजा  करन त्रिपाठी (अध्यक्ष) महानगर युवक कांग्रेस कमेटी अयोध्या फ़ैज़ाबाद अपने अध्यक्ष पद से एवं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ! त्यागपत्र देने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती प्रमिला राजपूत, श्रीमतीआशा विश्वकर्मा, आस्था, शालिनी, शहाना बानो, महासचिव शिवम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अवध किशोर तिवारी, शाहरुख काजी, अनस मुमताज,अनंतराम सिंह सचिव मो इजहार, मो शोएब, मनीष यादव,पंकज विश्वकर्मा, दिलीप जायसवाल , अवधेश कनौजिया,फराजुल हक,सिकंदर, राहुल,सुधीर यादव के साथ सैकड़ों युवाओं एवं महिलाओं के साथ सभी सदस्यों ने काँग्रेस पार्टी से पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे दिया।

अखिल भारतीय नौजवान सभा, ने सौंपा ज्ञापन

फैजाबाद । अखिल भारतीय नौजवान सभा, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर फैजाबाद  जिले में नौजवान सभा के साथियों ने सदर तहसील के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में एकत्र होकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाकपा युवा नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ कन्हैया कुमार के विरुद्ध चलाते  राष्ट्रद्रोह के फर्जी  मामले में साढ़े 3 साल बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के विरोध में नारेबाजी की तथा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी  के प्रतिनिधि तहसीलदार सदर को पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अरविंद चौरसिया की मौजूदगी में एक ज्ञापन सौंपा।   

ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी, कामरेड बद्रीनाथ यादव, कामरेड राज कपूर, कामरेड अवधेश निषाद ,का, विकास सोनकर ,शिवम् सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान संरक्षक के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिलामंत्री कामरेड रामतीर्थ पाठक, कम्युनिस्ट नेता कामरेड सूर्यकांत पांडे भी उपस्थित रहेअखिल भारतीय नौजवान सभा के साथियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कामरेड कन्हैया कुमार पर लगाए गए राष्ट्रद्रोह के फर्जी मुकदमे को तत्काल प्रभाव से वापस लेने, शिक्षा और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने , बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं।

कोआपरेटिव बैंक परिसर में सभापति  द्वारा  किया गया पौधारोपण  

अयोध्या  ! कोपरेटिव बैंक अयोध्या निकट विकास भवन परिसर में कोपरेटिव बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह( टिल्लू) की अगुवाई में छायादार पौधो  का परिसर में पौधारोपण  किया गया पौधरोपण  करने वालो में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ,राम मोहन भारती जिला उपाध्यक्ष, रमेश सिंह भाजपा नेता, कॉपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक ओ पी वर्मा, ब्रांच मैनेजर सुधीर सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मुन्ना सहित अन्य गणमान्य लोग  मौजूद रहे! 

स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 अयोध्या!  डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा द्वारा अवध विश्वविद्यालय के 45 स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में आज 5 मार्च को स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति पुरातन छात्र सभा के संरक्षक प्रो 0 मनोज  दीक्षित द्वारा किया गया!

रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलपति ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन निरंतर होना चाहिए इससे समाज के गरीब लोगों को लाभ मिल सकेगा इस आयोजन के लिए कुलपति ने पुरातन छात्र सभा को बधाई दी पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने आज सबसे पहले रक्तदान किया

उन्होंने बताया कि पुरातन छात्र सभा सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उन्होंने बधाई दी पुरातन छात्र सभा के सचिव डॉ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि आज रक्तदान करने के लिए लगभग 100 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था और बढ़ चढ़कर रक्तदान में प्रतिभाग किया रक्तदान  करने वालों में रक्त दाताओं को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस एन शुक्ला द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया!
 

दुर्घटना मे युवक की मौत

मिल्कीपुर/ अयोध्या। इनायतनगर गदुरही मार्ग पर दो पहिया वाहन चालक द्वारा सामने से जा रही चार पहिया वाहन को ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से सर पर गंभीर चोट लग जाने के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईमिली जानकारी के अनुसार आज करीब 1:40 पर मेडोना पूरे बलेसर निवासी जावेद पुत्र जुनैद उम्र करीब 20 वर्ष पल्सर से गदुरही की तरफ जा रहे थे कि जैसे राजाराम का पुरवा के पास पहुंचे गदुरही की तरफ जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन को ओवरटेक करते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर जावेद गिर गए जावेद अगर हेल्मेट लगाए होते तो शायद बच जाते जावेद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सड़क दुर्घटना की सूचना 108 पर दी गई

108 मौके पर पहुंचकर  जावेद को सीएससी मिल्कीपुर ले आई पर पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जावेद ननिहाल कोटवा में रहता था सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की धन्नीपुर में मस्जिद के लिए ट्रस्ट की घोषणा से पहले विवाद शुरू

अयोध्या। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की धन्नीपुर में मस्जिद के लिए ट्रस्ट की घोषणा से पहले विवाद शुरू।सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड  करेगा ट्रस्ट की घोषणा।

घोषणा से पहले बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी ने बैठक पर उठाया सवाल।ट्रस्ट के गठन की बैठक में पक्षकारों को नही बुलाया गया।नाही कोई बात की गई।हमलोगों ने देश मे हिन्दू मुस्लिम के भाईचारे का संदेश दिया है।पूरे देश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है।हम चाहते है कि रौनाही में ट्रस्ट मस्जिद नही बनाये।

रौनाही में 22 मस्जिदे नई मस्जिद की जरूरत नही।जमीन कृषि विभाग की जिसे सरकार ने दिया।वहां अनाज उगाया जाए खेती की जाए जो अनाज पैदा हो वह भगवान राम व अल्लाह के नाम पर गरीबो को बाँटा जाए चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान हो। हम चाहते देश मे अमन चैन हमेशा कायम रहे।70 वर्षो तक बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ी।मेरे मरहूम पिता हाशिम अंसारी साइकिल से जा कर मुकदमा लड़ते थे।अयोध्या के पक्षकारों को पूछा नही जा रहा।70 वर्षो से लड़ने वाले पक्षकारों को जो शिला दे रहे यह अच्छा नही।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईएमए लगाएगा स्वास्थ्य शिविर

महिलाओं में स्तन और सर्विक्स कैंसर की पहचान व बचाव पर होगी चर्चा

अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा फोगस के सहयोग से जिला महिला चिकित्सालय के एनसीएच विंग में महिलाओं के स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

दो चरणों मे होनें वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला होंगे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला महिला चिकित्सालय में स्तन सर्विक्स कैंसर की पहचान, बचाव एवं उसके निदान पर विशेष चर्चा की जाएगी और जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसमें मेदांता अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका गुप्ता तथा सहारा अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक मेहरोत्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे और कैंसर से बचाव व निदान की जानकारी देंगे।

यह जानकारी गुरुवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एसएम द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ. अलका और डॉ. प्रतीक मरीजों का निःशुल्क परामर्श और जांच भी करेंगे। बताया की कार्यक्रम के दूसरे चरण में उसी दिन शाम होटल शाने अवध में चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में महिला चिकित्सकों का विशेष योगदान रहेगा। आयोजित कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अलोक व डॉ. प्रतीक कैंसर की पहचान, बचाव व निदान पर अपना-अपना वक्तव्य देंगे तथा उपस्थित सभी चिकित्सको से अपनी जानकारी साझा करेंगे। प्रेसवार्ता में डॉ. शिवेंद्र सिन्हा, डॉ. सुषमा द्विवेदी, सुमित्रा वर्मा, डॉ. मृदुला वर्मा, डॉ. डिम्पल सिन्हा, डॉ. मंजूषा पांडेय आदि मौजूद रहे।

मौसम का मिजाज बिगड़ा 

अयोध्या। मौसम का मिजाज बिगड़ा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ गिरे ओले। दलहन तिलहन की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल भी चपेट में। ग्रामीण क्षेत्र के मवई रुदौली मिल्कीपुर क्षेत्र में हो रही बारिश।

तारुन ब्लॉक तक रोडवेज बस चलाने की मांग को लेकर  सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।  पिपरी ,रामपुर भगन, तारुन,नंसा,मिझोड़ा चीनी मील होते हुए अम्बेडकर नगर जाने के लिये  अयोध्या डीपो की राजकीय बस चलाने की मांग युवा नेता महर्षि द्विवेदी राम ने विभागीय अधिकारियों से की है। तारुन इलाके के लोगों को अम्बेडकरनगर जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।

फैजाबाद से पिपरी ,रामपुर भगन, तारुन,नंसा,मिझोड़ा चीनी मील होते हुए अम्बेडकर नगर तक बस सेवा चलायें जाने के संदर्भ में मा. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री उ. प्र. शासन, एवं परिवहन आयुक्त लखनऊ को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया गया।। तारुन क्षेत्र में यह सेवा जल्द से जल्द प्रारंभ करवाने की मांग की गई।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel