
रात्रि भृमण कर रहे सन्दिग्ध युवक को खजनी पुलिस ने दबोचा
खजनी क्षेत्र में गाँव की गलियों में कन्हैया बन रात्रि में ढूढ़ता शिकार खजनी/गोरखपुर गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में गाँव के गलियारों में रात्रि भृमण करने वाला सन्दिग्ध युवक दबोच लिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार खजनी क्षेत्र कस्बा के बगल में स्थित एक गांव निवासी शशांक कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश त्रिपाठी
खजनी क्षेत्र में गाँव की गलियों में कन्हैया बन रात्रि में ढूढ़ता शिकार
खजनी/गोरखपुर गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में गाँव के गलियारों में रात्रि भृमण करने वाला सन्दिग्ध युवक दबोच लिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार खजनी क्षेत्र कस्बा के बगल में स्थित एक गांव निवासी शशांक कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश त्रिपाठी के कृत ने गांव के गलियों को बदनाम कर दिया था। जिसकी दबे जुबान चर्चा तो हो रही थी । लेकिन पुलिस के संज्ञान में नही था । बीती रात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ल मय हमराही के साथ रात्रि गस्त कर रहे थे । खजनी के पड़ोस में शशांक नामक युवक सन्दिग्ध हाल टहलता दिखा । पूछताछ पर उसकी क्रिया पर शक हुआ ।उसको थाना लाया गया । उसके इतिहास खंगाला गया तो पुलिस दंग रह गयी । खजनी पुलिस उक्त सन्दिग्ध मनचले पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया ।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List