
विश्व वन्य जीव दिवस पर दुधवा टाइगर रिजर्व के सोनहा में जन जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन
लखीमपुर खीरी। विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर सोनहा वन चौकी पर जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा, अग्नि से वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम पर लोगों को जागरूक किया गया. जन जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सोनहा रमेश, प्रधान
लखीमपुर खीरी। विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर सोनहा वन चौकी पर जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा, अग्नि से वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम पर लोगों को जागरूक किया गया. जन जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सोनहा रमेश, प्रधान ध्यानपुर कर्म सिंह, ग्राम प्रधान सूरमा शंकर, इको विकास समितियों के अध्यक्ष व सदस्य, सोनहा, बंदरभरारी, ध्यानपुर, सारभूसी, चंदनचौकी, पचपेड़ा, मंगलपुरवा आदि के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे. सोनहा स्कूल के बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार पाठक, उपनिदेशक मनोज कुमार सोनकर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया, वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा टाइगर रिजर्व शशिकांत अमरेश, विश्व प्रकृति निधि के समन्वयक डॉ मुदित गुप्ता, राधेश्याम, दुधवा नेचर कंजर्वेशन एण्ड ईको फाउंडेशन के सचिव लीलाधर उर्फ सोनू कतर्नियाघाट फाउंडेशन के सदस्य फजलुर रहमान डब्ल्यूटीआई के प्रेम चंद पांडे क्षेत्रीय वन अधिकारी बनकटी आलोक शर्मा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में पशु पक्षियों के संरक्षण एवं जागरूकता हेतु फोटो गैलरी भी लगाई गई. जागरूकता कार्यक्रम में दुधवा रेंज के ओमप्रकाश सिंह, कमला प्रसाद पाल, सदनलाल वन दरोगा, नियम कुमार पांडे, विपिन कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार वन्य जीव रक्षक अजय शर्मा वन रक्षक आदि उपस्थित रहे. जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन सोबरन लाल प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List