.jpg)
जाति विशेष अपशब्दों को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में फूटा गुस्सा ।
जाति विशेष अपशब्दों को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में फूटा गुस्सा । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही ।अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगो ने चंदौली जिले के प्रधान अजित यादव के खिलाफ विरोध जाहिर किया। और कहा यदि इनको दो दिन के भीतर जेल नहीं भेजा गया तो
जाति विशेष अपशब्दों को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में फूटा गुस्सा ।
वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )
भदोही ।अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगो ने चंदौली जिले के प्रधान अजित यादव के खिलाफ विरोध जाहिर किया। और कहा यदि इनको दो दिन के भीतर जेल नहीं भेजा गया तो क्षत्रिय समाज के लोग इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विवश हो जाएगे। बताते चलें कि दो दिन पहले चंदौली जिले के दीनदयाल स्टेशन के पास छोटू सराय गांव के प्रधान अजीत यादव एक कार्यक्रम के दौरान जाति विशेष अपशब्दों का प्रयोग किये थे । क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि छोटू सराय गांव के ग्राम प्रधान अजीत यादव लिखित में माफी मांगे कि भविष्य में कभी किसी को विशेष जाति सूचक शब्द प्रयोग कर ठेश नहीं पहुंचाएंगे अन्यथा इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे। जिसका विरोध अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने क्षत्रिय समाज के लोगों से व सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज के संघठनो से अपील कि है । की उत्तर प्रदेश के हर जिले से इनके खिलाफ थाने मे तहरीर दे जिससे कि इसकी सात पुश्ते भी किसी भी जाति विशेष को गाली देने से पहले याद करे। विरोध करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह, हर्ष कुमार, जयंत, प्रदुम, व इंद्रबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List