
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता बच्चों का सर्वांगीण विकास : रामकुमार
चंदरसी विद्यालय मे हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कदौरा- शनिवार को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदरसी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल लुभा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामकुमार राजपूत ने माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
चंदरसी विद्यालय मे हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
कदौरा- शनिवार को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदरसी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल लुभा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामकुमार राजपूत ने माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! वार्षिक उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, लोकगीत, रिकार्डिग डॉन्स, देश भक्ति गीत सहित एकांकी प्रस्तुत किया। बच्चों ने तरह तरह की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया जिस पर अतिथियों ने पुरस्कार की बौछार लगा दी!
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रामकुमार राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय करके ही अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः ही मिल जाती हैं। प्रधानाध्यापक योगेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन मे अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है! वहीं ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द्र यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कार व देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाना चाहिए।
इससे उनमें बचपन से ही देश भक्ति की भावना जागृत रहे! प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिमांशु विश्वकर्मा ने बालकों से मन लगा कर पढ़ाई करने व सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। युवा संघठन के अध्यक्ष सोनू राजपूत ने कहा कि शिक्षा मानव का आभूषण है। यह मनुष्य को जीवन जीेने की कला सिखाती है वहीं शिक्षकों से बालको में पढा़ई के साथ साथ भारतीय संस्कृति,देश प्रेम व सेवा भावना की भी शिक्षा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधान द्वारा सम्मानित किया गया! इस मौके पर भाजपा नेता पवन तोमर, डा.मंगल सिंह, लालू कुशवाहा, अध्यापक प्रेम नारायण निरंजन व सुघर सिंह पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List