आरपीएल एसएसडीएफ इलेक्ट्रीशियन एवं सिलाई प्रशिक्षण बैच का उद्धघाटन किया गया
डलमऊ रायबरेली- प्रधानमंत्री कौशल विकाश मिशन कृष्णा नगर मुराई बाग एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पाखरौली डलमऊ में उद्धघाटन किया गया।संसथान में ऐसे छात्रों को शामिल किया गया जो अपनी दुकानें खोले हुए है या इलेक्ट्रिक का काम किसी दुकान पर काम करते है या उन्होंने इलेक्ट्रिक का काम सीख रखा है लेकिन उनके पास
डलमऊ रायबरेली- प्रधानमंत्री कौशल विकाश मिशन कृष्णा नगर मुराई बाग एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पाखरौली डलमऊ में उद्धघाटन किया गया।संसथान में ऐसे छात्रों को शामिल किया गया जो अपनी दुकानें खोले हुए है या इलेक्ट्रिक का काम किसी दुकान पर काम करते है या उन्होंने इलेक्ट्रिक का काम सीख रखा है लेकिन उनके पास इलेक्ट्रीशियन का कोई प्रमाण पत्र नही है और उनकी शैक्षिक योग्यता कम से कम हाइस्कूल है ऐसे सभी छात्रों को तीन दिवसीय इलेक्ट्रिकल का प्रशिक्षण दिया जायेगा
और प्रशिक्षण के बाद इनका असेसमेंट कराया जायेगा जो बच्चे पास हो जायेंगे उनको प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा।इस दौरान सभी बच्चो को आरपीएल प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन की यूनिफॉर्म वितरित की गयी। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि प्रशान्त शर्मा , आरपीएल एसएसडीएफ के उद्धघाटन में एमआईएस मेनेजर हैदर अब्बास जैदी, मेनेजर बालेन्द्र सिंह,पुरषोत्तम त्रिवेदी,संदीप गुप्ता,पिंकी त्रिवेदी,सोनम सिंह,इमरान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Comment List